बीकानेर. मंत्री गोविंद मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर सवाल खड़े करते हुए कटाक्ष किए थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गोंविद मेघवाल पर (Ravishekhar retaliated on the statements of Govind Meghwal) पलटवार किया. इस दौरान रविशेखर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी समर्पित मंच का गठन किया है. यह एक गैर राजनीतिक संगठन है. हम दार्शनिक लोगों और राष्ट्रवादी विचारों वाले नेताओं की जयंती मनाएंगे और इसी क्रम में बाबा साहेब की जयंती से हम इस कड़ी को शुरू कर रहे हैं.
बता दें कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर पूरे देश में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया जाएगा और अलग-अलग संगठनों की ओर से अंबेडकर जयंती भी मनाई जाएगी. लेकिन बीकानेर में अंबेडकर जयंती के बहाने राजनीति के दो दिग्गज अपने वर्चस्व का भी शक्ति प्रदर्शन करेंगे. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने सादुल क्लब मैदान में सभा और रैली का आयोजन रखा है ओर करीब 15000 लोगों के जुटने का दावा भी किया है.
गोविंद मेघवाल पर किया पलटवार: गोविंद मेघवाल की ओर से अर्जुन मेघवाल पर दिए बयानों पर रवि शेखर ने पलटवार करते हुए कहा कि विकास के काम पिछले 12 साल में कितने हुए हैं यह जनता से छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि आज तक शायद बीकानेर में किसी भी सांसद ने इतना काम नहीं किया जितना अर्जुन राम मेघवाल के कार्यकाल में हुआ है. जनता ही सबसे बड़ी निर्णायक है. जो वह चाहेगी वहीं होगा. बिना जनता के न अर्जुनराम जीत सकते हैं और न ही गोविंद मेघवाल.
पहले भी हरा चुके आगे फिर देखेंगे: इस दौरान रवि शेखर ने कहा कि 2009 में भी गोविंद राम बीकानेर लोकसभा से चुनाव मैदान में थे. उस दौरान उनकी जमानत जब्त हुई थी. आगे कभी फिर मौका मिला तो फिर देखेंगे. रवि शेखर ने कहा हमारा किसी से कोई कंपटीशन नहीं है. हम लोग राष्ट्रवादी समर्पित मंच के माध्यम से शिक्षा और बालिका शिक्षा और रोजगार को लेकर काम करना चाहते हैं. इसीलिए इस मंच का गठन किया है. कुल मिलाकर बीकानेर में 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर गोविंद मेघवाल और अर्जुन मेघवाल के बीच 'दलित वर्ग का बड़ा नेता कौन' इसकी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.