बीकानेर. राजस्थान पुलिस के जवान जावेद रंगरेज ने हरियाणा के करनाल में आयोजित 68वीं ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर गेम्स में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और राजस्थान पुलिस महकमें का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बीकानेर पहुंचने पर शनिवार को एडिशनल एसपी पवन कुमार मीणा ने रंगरेज का माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरेज ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर राजस्थान पुलिस को गौरवान्वित किया है. रंगरेज ने अपने भारवर्ग में प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
पढ़ें- सिरोही: रेलवे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
एडिशनल एसपी मीणा ने रंगरेज को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के जवान न केवल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं, बल्कि पदक तालिका में भी अपना स्थान बना रहे है. साथ ही साथी जवानों को अपनी ड्यूटी के साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे है.
इससे पहले भी रंगरेज राष्ट्रीय और जिलास्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुके है. रंगरेज ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य अगले वर्ष होने वाली पुलिस विभाग की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतकर देश मे. राजस्थान पुलिस का नाम रोशन करना है.