बीकानेर. प्रदेश में जल्द ही किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नई नीति लाई जाएगी. राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है. कोरोना काल में किसानों की ओर से बिजली के बिल माफ किए जाने की मांग का भी पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने समर्थन किया है. साथ ही राज्य सरकार से बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डूडी ने कहा कि टिड्डियों के हमले और प्राकृतिक आपदा से किसानों को खासा नुकसान हुआ है. किसानों को हुए नुकसान के बीच कोरोना काल में बिजली बिलों को हाफ नहीं, बल्कि माफ किया जाना चाहिए. प्रदेश में किसान संगठन भी बिजली के बिलों को माफ करने की मांग कर रहे हैं. वहीं विपक्षी दल बीजेपी भी सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग कर रही है. ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने किसानों के लिए बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई डोनेटेड प्लाज्मा को फ्री करने की मांग
डूडी ने कहा कि किसानों को आर्थिक संपन्न बनाने के लिए सरकारी स्तर पर काम होना जरूरी है. क्योंकि किसान खुशहाल होगा, तभी देश खुशहाल होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी उन्हें मुख्यमंत्री से मांग की और कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री पूरी तरह से सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद भी जल्द ही किसानों के बिजली बिल ओके माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए लगातार बेहतर काम किए जाने की बात कहते हुए डूडी ने कहा कि कांग्रेस गरीब और किसान की पार्टी है. किसानों के बारे में पार्टी बेहतर सोच रखती है. ऐसे में आने वाले दिनों में किसानों को सरकार की ओर से बहुत कुछ लाभ होगा.