ETV Bharat / city

हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने से पहले बसपा विधायकों पर बोलें गहलोत: राजेंद्र राठौड़ - Rajendra Rathod counter attack

बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी और विधायक सिद्धि कुमारी की माता पद्माकुमारी के निधन पर शोक जताने पहुंचे राठौड़ ने प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम और सीएम गहलोत के विधायकों की खरीद फरोख्त के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने से पहले बसपा विधायकों पर बोलें सीएम गहलोत.

BJP accused of horse trading, Rajendra Rathod counter attack
सीएम गहलोत पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 4:30 AM IST

बीकानेर. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को बीकानेर आए. बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी और विधायक सिद्धि कुमारी की माता पद्माकुमारी के निधन पर शोक जताने पहुंचे राठौड़ ने विधायक सिद्धी कुमारी को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सियासी घटनाक्रम को लेकर सीएम गहलोत पर निशाना भी साधा.

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त और प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा और केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाले अशोक गहलोत पहले बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर जवाब दें.

वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत (पार्ट-1)

उन्होंने कहा कि चुनाव में हाथी के निशान पर चुनकर आए विधायकों ने हाथ का दामन कैसे थामा, इसका जवाब गहलोत को देना चाहिए. प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर को संभाल नहीं पा रही है और कांग्रेस के मंत्री अपने हिसाब से बयान दे रहे हैं, जो साफ तौर पर साबित कर रहा है कि सरकार में मनमुटाव है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मणिपुर और गोवा सब जगह कांग्रेस में फूट हुई है और भाजपा पर आरोप लगाना ठीक नहीं है.

पढ़ें- सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर किए इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले सामने आए पॉजिटिव के बाद मैंने विधानसभा में कहा था कि महामारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए और सबको मिलजुल कर इस से लड़ना है. लेकिन यूपी में बसों को भेजने और राहत सामग्री के वितरण का कांग्रेसीकरण करने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है.

वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत (पार्ट-2)

राजगढ़ थानाधिकारी रहे विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को सीबीआई जांच के लिए देना चाहिए और सीबीआई की अनुशंसा हो गई है, तो सीआईडी सीबी इसको लेकर बेवजह की ताका झांकी नहीं करे. झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पोस्टर लगाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये निंदनीय है और इस तरह की घटना करने वालों को माफ नहीं किया जाना चाहिए.

बीकानेर. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को बीकानेर आए. बीकानेर रियासत की पूर्व महारानी और विधायक सिद्धि कुमारी की माता पद्माकुमारी के निधन पर शोक जताने पहुंचे राठौड़ ने विधायक सिद्धी कुमारी को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सियासी घटनाक्रम को लेकर सीएम गहलोत पर निशाना भी साधा.

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त और प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा और केंद्र सरकार पर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाले अशोक गहलोत पहले बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर जवाब दें.

वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत (पार्ट-1)

उन्होंने कहा कि चुनाव में हाथी के निशान पर चुनकर आए विधायकों ने हाथ का दामन कैसे थामा, इसका जवाब गहलोत को देना चाहिए. प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर को संभाल नहीं पा रही है और कांग्रेस के मंत्री अपने हिसाब से बयान दे रहे हैं, जो साफ तौर पर साबित कर रहा है कि सरकार में मनमुटाव है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मणिपुर और गोवा सब जगह कांग्रेस में फूट हुई है और भाजपा पर आरोप लगाना ठीक नहीं है.

पढ़ें- सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर किए इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले सामने आए पॉजिटिव के बाद मैंने विधानसभा में कहा था कि महामारी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए और सबको मिलजुल कर इस से लड़ना है. लेकिन यूपी में बसों को भेजने और राहत सामग्री के वितरण का कांग्रेसीकरण करने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है.

वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत (पार्ट-2)

राजगढ़ थानाधिकारी रहे विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले को सीबीआई जांच के लिए देना चाहिए और सीबीआई की अनुशंसा हो गई है, तो सीआईडी सीबी इसको लेकर बेवजह की ताका झांकी नहीं करे. झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पोस्टर लगाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये निंदनीय है और इस तरह की घटना करने वालों को माफ नहीं किया जाना चाहिए.

Last Updated : Jun 12, 2020, 4:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.