ETV Bharat / city

पीटीईटी-2019 परीक्षा रविवार को, 1522 केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल - चूरु

रविवार को प्रदेशभर में पीटीईटी परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए सभी जिलों में कुल 1522 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा आयोजित करवाने का जिम्मा इस बार बीकानेर के डूंगर कॉलेज को दिया गया है.

पीटीईटी का आयोजन होगा रविवार को
author img

By

Published : May 11, 2019, 9:11 PM IST

Updated : May 12, 2019, 9:34 AM IST

बीकानेर. प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2019) की परीक्षा 12 मई रविवार को आयोजित होगी. बीकानेर में डूंगर कॉलेज द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परीक्षा समन्वयक एन के व्यास ने बताया कि परीक्षा रविवार को प्रदेश के 1522 परीक्षा केंद्रों पर होगी. साथ ही साढ़े पांच लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. व्यास ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक जारी थे.

पीटीईटी-2019 परीक्षा रविवार को, 1522 केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल


पीटीईटी की परीक्षा इस बार इस मायने में भी खास है कि इस बार बीकानेर में डूंगर कॉलेज को इस परीक्षा का भार दिया गया है. गौरतलब है की अब तक पीटीईटी का जिम्मा प्रदेश में यूनिवर्सिटीज के पास ही रहा है. पहले अजमेर और बाद में जोधपुर यूनिवर्सिटी लंबे समय तक पीटीईटी की परीक्षा करवाती रही है. लेकिन पहली बार प्रदेश में किसी कॉलेज को इसका जिम्मा दिया गया है.

उल्लेखनीय है की प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर की कोलायत से विधायक है. ऐसे में इस बार अपने गृह जिले बीकानेर को उच्चशिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने एक सौगात दी है. पीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराने से डूंगर कॉलेज को हर साल ₹ पांच करोड़ से ज्यादा की आय होगी और कहीं न कहीं कॉलेज का सर्वांगीण विकास करने में भी मदद मिलेगी. साथ ही बीकानेर में भी स्थानीय स्तर पर कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा.

चूरू जिले के 53 परीक्षा केंद्र

चूरू जिले के 53 परीक्षा केंद्रों पर पीटीईटी परीक्षा रविवार को आयोजित होगी. जिसमें 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेगें. परीक्षा से संबंधित गोपनीय परीक्षा सामग्री जिला कलेक्ट्रेट पहुंच चुकी है . पीटीईटी व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा 12 मई रविवार को जिले की चूरू,रतनगढ़,व सरदारशहर उपखंड मुख्यालयों पर दोपहर 2 बजे से 5 तक आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर जिले के चूरु, रतनगढ़, सरदारशहर तहसीलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 15000 से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. रविवार को होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशाशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.


इसमें परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों उत्तर पुस्तिका संग्रहण तथा जमा करवाने के बारे में जानकारी दी गई. परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए जिला समन्वयक डॉ. जेबी खान ने बताया की परीक्षा के दौरान नकल सहित अन्य अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चार उड़नदस्ता टीमें गठित की गई है. जिनमें से 2 चूरू, एक-एक सरदारशहर, रतनगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी. इसके अलावा परीक्षा नॉडल एजेंसी डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से पांच उड़न दस्ता टीमें गठित की गई है. जिनमें तीन चूरू व एक-एक सरदारशहर, रतनगढ़ के परीक्षा केंद्र पर नजर रखेगी. परीक्षा की गोपनीय सामग्री शनिवार को प्राप्त हो चुकी है. हर केंद्र पर एक आब्जर्वर, दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

बीकानेर. प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2019) की परीक्षा 12 मई रविवार को आयोजित होगी. बीकानेर में डूंगर कॉलेज द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परीक्षा समन्वयक एन के व्यास ने बताया कि परीक्षा रविवार को प्रदेश के 1522 परीक्षा केंद्रों पर होगी. साथ ही साढ़े पांच लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. व्यास ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक जारी थे.

पीटीईटी-2019 परीक्षा रविवार को, 1522 केन्द्रों पर साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल


पीटीईटी की परीक्षा इस बार इस मायने में भी खास है कि इस बार बीकानेर में डूंगर कॉलेज को इस परीक्षा का भार दिया गया है. गौरतलब है की अब तक पीटीईटी का जिम्मा प्रदेश में यूनिवर्सिटीज के पास ही रहा है. पहले अजमेर और बाद में जोधपुर यूनिवर्सिटी लंबे समय तक पीटीईटी की परीक्षा करवाती रही है. लेकिन पहली बार प्रदेश में किसी कॉलेज को इसका जिम्मा दिया गया है.

उल्लेखनीय है की प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर की कोलायत से विधायक है. ऐसे में इस बार अपने गृह जिले बीकानेर को उच्चशिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने एक सौगात दी है. पीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराने से डूंगर कॉलेज को हर साल ₹ पांच करोड़ से ज्यादा की आय होगी और कहीं न कहीं कॉलेज का सर्वांगीण विकास करने में भी मदद मिलेगी. साथ ही बीकानेर में भी स्थानीय स्तर पर कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा.

चूरू जिले के 53 परीक्षा केंद्र

चूरू जिले के 53 परीक्षा केंद्रों पर पीटीईटी परीक्षा रविवार को आयोजित होगी. जिसमें 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेगें. परीक्षा से संबंधित गोपनीय परीक्षा सामग्री जिला कलेक्ट्रेट पहुंच चुकी है . पीटीईटी व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा 12 मई रविवार को जिले की चूरू,रतनगढ़,व सरदारशहर उपखंड मुख्यालयों पर दोपहर 2 बजे से 5 तक आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर जिले के चूरु, रतनगढ़, सरदारशहर तहसीलों में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 15000 से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. रविवार को होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशाशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.


इसमें परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों उत्तर पुस्तिका संग्रहण तथा जमा करवाने के बारे में जानकारी दी गई. परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए जिला समन्वयक डॉ. जेबी खान ने बताया की परीक्षा के दौरान नकल सहित अन्य अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चार उड़नदस्ता टीमें गठित की गई है. जिनमें से 2 चूरू, एक-एक सरदारशहर, रतनगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी. इसके अलावा परीक्षा नॉडल एजेंसी डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से पांच उड़न दस्ता टीमें गठित की गई है. जिनमें तीन चूरू व एक-एक सरदारशहर, रतनगढ़ के परीक्षा केंद्र पर नजर रखेगी. परीक्षा की गोपनीय सामग्री शनिवार को प्राप्त हो चुकी है. हर केंद्र पर एक आब्जर्वर, दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Intro:बीकानेर। प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट पीटीईटी की परीक्षा इस बार 12 मई को आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परीक्षा समन्वयक एन के व्यास ने बताया कि परीक्षा रविवार को प्रदेश 1522 परीक्षा केंद्रों पर होगी साथ ही साढ़े पांच लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। व्यास ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक भरे गए थे। पीटीईटी के परीक्षा इस बार इस मायने में भी खास है कि इस बार बीकानेर में डूंगर कॉलेज को इस परीक्षा का संबंध में बनाया गया है गौरतलब है कि अब तक पीटीईटी का जिम्मा प्रदेश में यूनिवर्सिटीज के पास ही रहा है पहले अजमेर और बाद में जोधपुर यूनिवर्सिटी लंबे समय तक पीटीईटी की परीक्षा कराती रही है लेकिन पहली बार प्रदेश में किसी कॉलेज को इसका जिम्मा दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर की कोलायत से विधायक है।




Body:ऐसे में इस बार अपने गृह जिले बीकानेर को उच्चशिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने एक सौगात दी है। पीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराने से डूंगर कॉलेज को हर साल ₹ पांच करोड़ से ज्यादा की आय होगी और कहीं न कहीं कॉलेज का सर्वांगीण विकास करने में मदद मिलेगी साथ ही बीकानेर में भी स्थानीय स्तर पर कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा।


Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.