ETV Bharat / city

बीकानेरः रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन...

बीकानेर में सोमवार को मास्टर प्लान के तहत बने एक मार्ग के खुलवाने की मांग को लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से एक निजी कॉलोनी और यूनिवर्सिटी के बीच सरकार द्वारा निर्धारित कटान मार्ग पर निजी कॉलोनी वालों ने कब्जा कर रखा है.

bikaner news, etv bhart hindi news
रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:32 PM IST

बीकानेर. शहर की एक निजी कॉलोनी और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के बीच मास्टर प्लान के तहत बने रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से एक निजी कॉलोनी और यूनिवर्सिटी के बीच सरकार द्वारा निर्धारित कटान मार्ग पर निजी कॉलोनी वालों ने कब्जा कर रखा है. जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस अवैध कब्जे के कारण इलाके के लोगों को चिकित्सा और अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 10 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इस मांग को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रशासन हमारी मांगों अनदेखी कर रहा है.

पढ़ेंः छात्र के आत्महत्या मामले को लेकर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन

इस बाबत संबंधित थाने में भी रिपोर्ट लिखवा चुके हैं. फिर भी अभी तक रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों की मांग है कि राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान के तहत जो रास्ता तय किया हुआ है उसे खुलवाया जाए. इस रास्ते के खुलने से स्थानीय लोगों के समय की बचत के साथ-साथ सुविधाजनक आवागमन भी सुनिश्चित हो सकेगा.

बीकानेर. शहर की एक निजी कॉलोनी और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के बीच मास्टर प्लान के तहत बने रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से एक निजी कॉलोनी और यूनिवर्सिटी के बीच सरकार द्वारा निर्धारित कटान मार्ग पर निजी कॉलोनी वालों ने कब्जा कर रखा है. जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस अवैध कब्जे के कारण इलाके के लोगों को चिकित्सा और अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 10 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इस मांग को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन प्रशासन हमारी मांगों अनदेखी कर रहा है.

पढ़ेंः छात्र के आत्महत्या मामले को लेकर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन

इस बाबत संबंधित थाने में भी रिपोर्ट लिखवा चुके हैं. फिर भी अभी तक रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों की मांग है कि राज्य सरकार द्वारा मास्टर प्लान के तहत जो रास्ता तय किया हुआ है उसे खुलवाया जाए. इस रास्ते के खुलने से स्थानीय लोगों के समय की बचत के साथ-साथ सुविधाजनक आवागमन भी सुनिश्चित हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.