बीकानेर. कृषि कानूनों को लेकर किसान दिल्ली में सरकार के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे हैं. वहीं, अब विरोध के स्वर दिल्ली से बाहर भी नजर आने लगे हैं. बीकानेर में भी आज कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर को काले झंडे दिखाए गए.
बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर को खाजूवाला क्षेत्र में कृषि कानून के खिलाफ लोगों ने काले झंडे दिखाए और विरोध किया था. वहीं, मंगलवार को बीकानेर में कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत की ओर से कृषि कानूनों के विरोध में मंत्री अर्जुन मेघवाल को बीकानेर में नहीं घुसने देने की चेतावनी मिली थी.
पढ़ें : कांग्रेस की प्रॉपर्टियों की डिटेल जानने जयपुर पहुंचे कोषाध्यक्ष पवन बंसल
वहीं, अब बीकानेर के रामपुरा बस्ती में कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर को पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में लोगों ने काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर तक विरोध का माहौल रहा. इस बीच रवि शेखर ने रास्ता रोकने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दी है.