बीकानेर. नए साल के जश्न को लेकर पूरे देश में लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. शहर के होटलों और रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. इन सबके बीच सुरक्षा व्यवस्था और देर रात को सड़कों पर विशेष निगरानी को लेकर पुलिस भी सक्रिय है.
बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है. नए साल के जश्न में शराब पीकर लोग वाहन नहीं चलाएं और किसी भी तरह का हुड़दंग और कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रात्रि गश्त बढ़ाई गई है. सड़कों पर पुलिस टीम की मौजूदगी रहेगी साथ ही हर टीम के पास ब्रीथ एनालाइजर भी रहेगा. जिससे वाहन चालकों की अल्कोहल की जांच भी की जा सकेगी.
पढ़ेंः पुलिस जरूरतमन्दों को देगी कंबल, रजाई सामाजिक संस्थाओं ने किए भेंट
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा के निर्देशन में पूरे शहर के थानाधिकारी नए साल को लेकर मुस्तैद रहेंगे. साथ ही शहर के होटल्स, रेस्टोरेंट्स और नए साल के जश्न के आयोजन स्थल के आसपास भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से रहेगी. साथ ही सड़कों पर लोग तेज गति से वाहन नहीं चलाएं और किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसको लेकर भी पुलिस टीम तैनात रहेगी.