बीकानेर. अपराधियों पर लगाम कसने और अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वज्र अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत बीकानेर रेंज में सितंबर से अक्टूबर महीने के बीच कुल 133 प्रकरण दर्ज किए गए. इनमें 161 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से 162 अवैध हथियार और 165 कारतूस बरामद किए गए हैं.
बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में रेंज के चारों जिलों में हुई कुल कार्रवाई में बीकानेर जिले में 30 मामले दर्ज किए गए और 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 56 अवैध हथियार में 26 कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं श्री गंगानगर जिले में 38 प्रकरण दर्ज कर 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनसे 39 हथियार और 56 कारतूस बरामद किए गए हैं.
वहीं, पंजाब और हरियाणा से लगते सीमावर्ती हनुमानगढ़ जिले में कुल 56 प्रकरण दर्ज कर 65 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 55 अवैध हथियार के साथ 48 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. चूरू जिले में कुल 17 प्रकरण दर्ज किए गए और 27 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 21 अवैध हथियार और 39 कारतूस बरामद किए गए हैं.
बता दें कि बीकानेर रेंज में सबसे ज्यादा कार्रवाई हनुमानगढ़ जिले में हुई है. वहीं सबसे कम चूरू में हुई है. दो नंबर पर श्रीगंगानगर जिला रहा और तीन नंबर पर बीकानेर जिला रहा है. हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और ऑपरेशन वज्र लगातार जारी है. इसी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी पुलिस लगातार सक्रिय है और कार्रवाई कर रही है.