ETV Bharat / city

बीकानेरः अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 पिस्टल के साथ 1 गिरफ्तार - Bikaner latest news

बीकानेर जिला पुलिस शुक्रवार को अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 8 पिस्टल और मैगजीन जब्त किए हैं.

Bikaner latest news, Bikaner Hindi News
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:32 AM IST

बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद किए हैं. गंगा शहर थाना पुलिस और डीएसटी टीम के संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में पंजाब के होशियारपुर के निवासी ओंकार कालिया को गंगाशहर थाने के उदयरामसर बाईपास पर पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध हथियारों को लेकर लगातार अभियान चलाई जाने के निर्देश हैं और इसको लेकर सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एसपी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ओंकार इन हत्यारों को पंजाब में किसी गैंग को सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था और अब उससे पूछताछ में इसके सप्लायर और किन लोगों को यह सप्लाई किया जाना है. उसकी पूरी जांच की जाएगी और इसको लेकर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को जांच दी गई है.

पढ़ेंः राजसमंद: शराब की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दरअसल बीकानेर में पिछले महीने लगातार तीन फायरिंग की घटनाएं हुई और उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद बीकानेर में लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया. हालांकि फायरिंग की तीनों घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ती जा रही है और पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने कुल 16 अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिनमें शुक्रवार को बरामद किए गए हथियार भी शामिल हैं.

जोधपुर पुलिस की सूचना पर हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई यह बड़ी कार्रवाई जोधपुर पुलिस की सूचना से संभव हुई. जोधपुर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार को इसको लेकर इनपुट दिए गए. जिसके बाद बीकानेर रेंज आईजी के निर्देशों पर गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसपी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और 8 पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद किए हैं. गंगा शहर थाना पुलिस और डीएसटी टीम के संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में पंजाब के होशियारपुर के निवासी ओंकार कालिया को गंगाशहर थाने के उदयरामसर बाईपास पर पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध हथियारों को लेकर लगातार अभियान चलाई जाने के निर्देश हैं और इसको लेकर सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एसपी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ओंकार इन हत्यारों को पंजाब में किसी गैंग को सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था और अब उससे पूछताछ में इसके सप्लायर और किन लोगों को यह सप्लाई किया जाना है. उसकी पूरी जांच की जाएगी और इसको लेकर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को जांच दी गई है.

पढ़ेंः राजसमंद: शराब की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दरअसल बीकानेर में पिछले महीने लगातार तीन फायरिंग की घटनाएं हुई और उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद बीकानेर में लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया. हालांकि फायरिंग की तीनों घटनाओं के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ती जा रही है और पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने कुल 16 अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिनमें शुक्रवार को बरामद किए गए हथियार भी शामिल हैं.

जोधपुर पुलिस की सूचना पर हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हुई यह बड़ी कार्रवाई जोधपुर पुलिस की सूचना से संभव हुई. जोधपुर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार को इसको लेकर इनपुट दिए गए. जिसके बाद बीकानेर रेंज आईजी के निर्देशों पर गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसपी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और 8 पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.