बीकानेर. अल्सर और कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है. ऐसे मरीज जिनके अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण जान पर बन आती है, ऐसे अल्सर और कैंसर के मरीजों का अब बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज किया जा सकेगा.
पीबीएम अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत ऑर्गन प्लाज्मा कोएगुलेशन मशीन स्थापित की गई है. इस मशीन की करीब एक करोड़ रुपए लागत है. वहीं गुरुवार को इस मशीन से पहले मरीज का इलाज किया गया. पीबीएम में इस तरह के हर माह में 175 से 200 मरीज आते हैं. पहले यहां यह सुविधा नहीं उपलब्ध होने के कारण मरीजों को जयपुर, जोधपुर या किसी अन्य जगहों पर रेफर किया जाता था. अब इस मशीन के स्थापित होने से मरीजों को राहत मिलेगी. मरीजों को अनावश्यक आर्थिक खर्च नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें. कांकाणी शिकार केस: अगली सुनवाई में सलमान को हाजिर होने के आदेश
एडवांस तकनीकी ऑर्गन प्लाज्मा मशीन अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में स्थापित नहीं है. ऐसे में मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था. निजी अस्पताल में जांच करने के दौरान 15 से 20 हजार का खर्च आता था. इस मशीन के पीबीएम अस्पताल में लगने से अब यह जांच नि:शुल्क होगी.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एचएस कुमार ने बताया की हाथों में रक्तस्त्राव और कीमोथेरेपी के बाद कई कैंसर मरीज को खून की उल्टी और दस्त के साथ खून आने लगता है. पीबीएम अस्पताल में इस तरह के हर माह लगभग 175 से लेकर 200 मरीज आते हैं. इस मशीन के आने से ऐसे रोगियों को काफी फायदा होगा. मरीजों को जिले में ही इलाज मिल पाएगा. साथ ही उनकी आर्थिक बचत भी होगी.