ETV Bharat / city

बीकानेर: अगरबत्ती व्यापारी की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - murder in bikaner

बीकानेर में शुक्रवार देर रात अगरबत्ती व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बाद कही है.

murder in bikaner,  businessman murder
अगरबत्ती व्यापारी की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:02 PM IST

बीकानेर. नया शहर थाना क्षेत्र के पूगल रोड पर शुक्रवार देर रात फायरिंग में एक अगरबत्ती व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. नया शहर थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपी नामजद हुए, इसमें से एक संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

पढ़ें: जयपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने जब्त की 6 करोड़ की दवाइयां

एसपी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, लेकिन इनमें गंभीर अपराध का कोई मामला नहीं है. वहीं, दूसरी आरोपी की तलाश जारी है हालांकि उसको भी नामजद कर लिया गया है. हत्या के कारणों को लेकर जब एसपी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

कारोबारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार देर रात बीकानेर के आचार्यों के चौक पर अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की कुछ लोगों ने फायरिंग करके हत्या कर दी थी. जिसके बाद से शहर के व्यापारी वर्ग में गुस्सा बढ़ता जा रहा था. शहर के व्यस्तम राजमार्ग से सटा और नयाशहर थाने से महज एक किमी से भी दूरी पर व्यापारी को गोली मारी गई थी. जिसेक बाद से पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे.

बीकानेर. नया शहर थाना क्षेत्र के पूगल रोड पर शुक्रवार देर रात फायरिंग में एक अगरबत्ती व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. नया शहर थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपी नामजद हुए, इसमें से एक संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

पढ़ें: जयपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने जब्त की 6 करोड़ की दवाइयां

एसपी प्रहलाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, लेकिन इनमें गंभीर अपराध का कोई मामला नहीं है. वहीं, दूसरी आरोपी की तलाश जारी है हालांकि उसको भी नामजद कर लिया गया है. हत्या के कारणों को लेकर जब एसपी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

कारोबारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार देर रात बीकानेर के आचार्यों के चौक पर अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की कुछ लोगों ने फायरिंग करके हत्या कर दी थी. जिसके बाद से शहर के व्यापारी वर्ग में गुस्सा बढ़ता जा रहा था. शहर के व्यस्तम राजमार्ग से सटा और नयाशहर थाने से महज एक किमी से भी दूरी पर व्यापारी को गोली मारी गई थी. जिसेक बाद से पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.