ETV Bharat / city

बीकानेरः पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल

पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर तीसरे चरण के लिए मतदान एक दिसंबर को होंगे. रविवार को नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

Bikaner latest news, Bikaner Hindi News
बीकानेर दौरे पर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 11:00 PM IST

बीकानेर. पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के तीसरे चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. बीकानेर में तीसरे चरण में खाजूवाला पंचायत समिति के लिए मतदान होगा. बीकानेर में 2 चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण को लेकर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

दरअसल, तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में खाजूवाला के वार्ड 23 से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने कांग्रेस से खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल की पत्नी आशा देवी चुनाव लड़ रही है. इसी के साथ गोविंदराम की पुत्री और निवर्तमान वाला प्रधान सविता चौहान वार्ड 24 से जिला परिषद में चुनाव प्रत्याशी हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस करती है वोट की राजनीति और भाजपा राष्ट्रवाद की बात : सतीश पूनिया

बता दें कि गोविंद राम मेघवाल की पुत्री और पत्नी जिला परिषद में जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस की ओर से दावेदार मानी जा रही हैं. वहीं भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रविशेखर भी जिला प्रमुख के दावेदार के रूप में हैं. लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में भी बीकानेर में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और रविवार को आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में बीकानेर की ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. बेनीवाल ने लुणकनसर छतरगढ़ आदि क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

कोरोना गाइड लाइन की नहीं हो पा रही पालना

कोरोना के संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है और लोगों से भी जागरुकता को लेकर लगातार अपील की जा रही है. कोरोना की एडवाइजरी की पालना को लेकर सरकारी स्तर पर जागरूकता के अलावा जुर्माना वसूलने जैसी कार्रवाई भी जारी है. लेकिन पंचायत चुनाव में सरकारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और चुनाव प्रचार में खुद प्रत्याशियों की सभा में इस तरह के नजारे आम तौर पर नजर आ रहे हैं.

बीकानेर. पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के तीसरे चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. बीकानेर में तीसरे चरण में खाजूवाला पंचायत समिति के लिए मतदान होगा. बीकानेर में 2 चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण को लेकर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

दरअसल, तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में खाजूवाला के वार्ड 23 से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने कांग्रेस से खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल की पत्नी आशा देवी चुनाव लड़ रही है. इसी के साथ गोविंदराम की पुत्री और निवर्तमान वाला प्रधान सविता चौहान वार्ड 24 से जिला परिषद में चुनाव प्रत्याशी हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस करती है वोट की राजनीति और भाजपा राष्ट्रवाद की बात : सतीश पूनिया

बता दें कि गोविंद राम मेघवाल की पुत्री और पत्नी जिला परिषद में जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस की ओर से दावेदार मानी जा रही हैं. वहीं भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रविशेखर भी जिला प्रमुख के दावेदार के रूप में हैं. लेकिन इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में भी बीकानेर में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और रविवार को आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में बीकानेर की ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. बेनीवाल ने लुणकनसर छतरगढ़ आदि क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

कोरोना गाइड लाइन की नहीं हो पा रही पालना

कोरोना के संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है और लोगों से भी जागरुकता को लेकर लगातार अपील की जा रही है. कोरोना की एडवाइजरी की पालना को लेकर सरकारी स्तर पर जागरूकता के अलावा जुर्माना वसूलने जैसी कार्रवाई भी जारी है. लेकिन पंचायत चुनाव में सरकारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और चुनाव प्रचार में खुद प्रत्याशियों की सभा में इस तरह के नजारे आम तौर पर नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.