बीकानेर. निवेशकों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 12 जनवरी को इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस मीट में करीब 15000 करोड़ रुपए के एमओयू (Memorandum Of Understanding) साइन हुए हैं. एमओयू उसी निवेशक के साथ किए गए हैं, जिसने अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन चिन्हित कर ली है. पहली बार जिले में फार्मास्यूटिकल कंपनी स्थापित हो रही है.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि बीकानेर में तकरीबन 15000 करोड़ रुपए के एमओयू साइन (MOU singed in Bikaner investor summit 2022) हुए हैं और लाइन ऑफ डॉक्यूमेंट भी तैयार हैं. उन्होंने बताया कि एमओयू उसी निवेशक के साथ हो गए हैं जिसने अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन चिन्हित कर ली है. इस दौरान बीकानेर में नई लगने वाले प्रोजेक्ट को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें एग्रो फूड भी शामिल है. इसके साथ ही पहली बार फार्मास्यूटिकल कंपनी भी स्थापित हो रही है.
पढ़ें: Jodhpur Invest Summit 2022: 28 से 30 हजार करोड़ का होगा निवेश, मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि बीकानेर में वर्तमान में काम कर रहे नामचीन ब्रांड भी अपने विस्तार के लिए नए प्रोजेक्ट और यूनिट लगा रहे हैं और उनके भी एमओयू हुए हैं. इसके अलावा सोलर के लिए भी बड़े निवेश के प्रस्ताव आए हैं जिसमें 7700 करोड़ का प्रस्ताव बीकानेर में साइन होगा. वहीं 30 हजार करोड़ के प्रस्ताव जयपुर में राज्य सरकार के स्तर पर साइन हुए हैं.
मेहता ने बताया कि बीकानेर में खनिज और सौर ऊर्जा का भंडार है और ऐसे में आने वाले समय में सौर ऊर्जा को लेकर जिस तरह से निवेश के प्रस्ताव तैयार हुए हैं और निवेशक रुचि दिखा रहे हैं उससे आने वाले वर्षों में बीकानेर के दिन अच्छे आने वाले हैं. एमओयू के चलते जिले में करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
एयरपोर्ट विस्तार पर भी बोले
इस दौरान मेहता ने बताया कि बीकानेर में एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर कई दिनों से प्रयास चल रहे थे. पहले लैंड कोस्ट के आधार पर जमीन देने की बात थी, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली. अब बिना चार्जेस के लैंड देने का प्रस्ताव तैयार किया है और आने वाले तीन चार महीनों में इस प्रस्ताव पर हरी झंडी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि रनवे विस्तार होने से यहां देश के कई बड़े शहरों के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू हो सकती है जिससे औद्योगिक विकास में मदद मिलेगी.
पढ़ें: Invest Rajasthan 2022 Summit: समिट को आकर्षक और सफल बनाने के लिए निगमों को सौंपी जिम्मेदारी
बीकानेर के छतरगढ़, सत्तासर और बज्जू में नए औद्योगिक क्षेत्र जल्द शुरू हो रहे हैं. उसको लेकर भी काम अंतिम चरण पर है. 12 जनवरी को होने वाली इन्वेस्टर मीट में 120 इन्वेस्टर शामिल होंगे. कोरोना के चलते प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए दो सेशन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
करौली में 150 करोड़ का निवेश प्राप्त
करौली जिला प्रभारी मंत्री खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इन्वेस्ट समिट करौली 2022 के तहत निवेशकों का उत्साह प्रशंसनीय है. समिट के दौरान कुल 82 से अधिक एमओयू और एलओआई साइन हुए हैं. इससे जिले को 150 करोड़ रुपए का नया निवेश प्राप्त हुआ है. इस निवेश और नये उद्यमों के माध्यम से जिले में 1500 से अधिक लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. साथ ही मंत्री ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. बता दें कि पंचायती राज चुनाव की वजह से करौली में सरकार की तीन वर्ष की प्रदर्शनी का मंगलवार को शुभारंभ हुआ.