ETV Bharat / city

बीकानेर में होगी मदर मिल्क बैंक की स्थापना, मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी सहमति

बीकानेर में पहले मदर मिल्क बैंक यानि की मातृत्व दुग्ध कोष की स्थापना की जाएगी. सोमवार को विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर इसको लेकर आए प्रस्ताव के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दे दी और उसकी स्थापना में हरसंभव योगदान की बात कही.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:30 AM IST

Mother milk bank in Bikaner, Minister Arjun Meghwal
बीकानेर में होगी मदर मिल्क बैंक की स्थापना

बीकानेर. शिशु स्वास्थ्य के लिए जरूरी मां के दूध को लेकर स्थापित होने वाले मदर मिल्क बैंक की बीकानेर में स्थापना की राह अब आसान हो गई है. सोमवार को विश्व दुग्ध दिवस पर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल के समक्ष बीकानेर में मदर मिल्क बैंक की स्थापना को लेकर आए एक प्रस्ताव के बाद मेघवाल ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दी.

साथ ही उन्होंने सांसद निधि सीएसआर फंड के साथ ही अन्य तौर पर आर्थिक मदद के साथ ही संसाधनों को उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए इसकी स्थापना में हरसंभव योगदान की बात कही. सांसद के प्रवक्ता अशोक भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू अथवा संस्थागत प्रसव के दौरान दुर्घटनावश माता या संतान में से किसी एक के असमायिक निधन से शिशु के लिए स्तनपान की समस्या माता के लिए संचित दूध के निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर संभाग के लिए जिले में बैंक की स्थापना करने का नवाचार किया जाएगा.

Mother milk bank in Bikaner, Minister Arjun Meghwal
बीकानेर में होगी मदर मिल्क बैंक की स्थापना

पढ़ें- SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति

प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया कि तकनीकी मदद (एप) के माध्यम से जननी और शिशु का डाटाबेस इस मदर मिल्क बैंक के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मदर मिल्क बैंक की स्थापना के लिए आगामी दिनों में कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इसके लिए स्वयंसेवी संगठन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता के साथ ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू होने के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार से पूरी मदद का भरोसा दिलाया है.

बीकानेर. शिशु स्वास्थ्य के लिए जरूरी मां के दूध को लेकर स्थापित होने वाले मदर मिल्क बैंक की बीकानेर में स्थापना की राह अब आसान हो गई है. सोमवार को विश्व दुग्ध दिवस पर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल के समक्ष बीकानेर में मदर मिल्क बैंक की स्थापना को लेकर आए एक प्रस्ताव के बाद मेघवाल ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दी.

साथ ही उन्होंने सांसद निधि सीएसआर फंड के साथ ही अन्य तौर पर आर्थिक मदद के साथ ही संसाधनों को उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए इसकी स्थापना में हरसंभव योगदान की बात कही. सांसद के प्रवक्ता अशोक भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू अथवा संस्थागत प्रसव के दौरान दुर्घटनावश माता या संतान में से किसी एक के असमायिक निधन से शिशु के लिए स्तनपान की समस्या माता के लिए संचित दूध के निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर संभाग के लिए जिले में बैंक की स्थापना करने का नवाचार किया जाएगा.

Mother milk bank in Bikaner, Minister Arjun Meghwal
बीकानेर में होगी मदर मिल्क बैंक की स्थापना

पढ़ें- SHO विष्णु दत्त विश्नोई प्रकरण की होगी स्वतंत्र एजेंसी से जांच, CM गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति

प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया कि तकनीकी मदद (एप) के माध्यम से जननी और शिशु का डाटाबेस इस मदर मिल्क बैंक के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मदर मिल्क बैंक की स्थापना के लिए आगामी दिनों में कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इसके लिए स्वयंसेवी संगठन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता के साथ ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसके लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू होने के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार से पूरी मदद का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.