बीकानेर. बीकानेर में तेज गर्मी की तपिश के बीच पानी के बहाने सियासत तेज होती नजर आ रही है. शुक्रवार को बीकानेर के लूणकरणसर से विधायक सुमित गोदारा की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ट्यूबवेल स्वीकृति टेंडर को लेकर ज्ञापन सौंपा.
विधायक सुमित गोदारा का कहना था कि प्रदेश के पेयजल मंत्री बीडी कल्ला के जिले में पेयजल किल्लत के यह हालात है तो पूरे प्रदेश में किस तरह के हालात होंगे. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक साल पहले जुलाई में करीब साढे़ 13 करोड़ के ट्यूबवेल स्वीकृति के टेंडर हो गए. लेकिन अभी तक भी बात आगे नहीं बढ़ी और फिर से जुलाई आ गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. हजार रुपए में टैंकर की खरीद कर ग्रामीण पेयजल की पूर्ति खुद के स्तर पर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जवाई बांध की पाइप लाइन टूटी, आज भी पाली के कई हिस्सों में पानी सप्लाई रहेगी बाधित
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गर्मी की तपिश में कोई सुनने वाला नहीं है और पेयजल मंत्री के जिले में इस तरह के हालात से साफ है कि कोई भी धणी का धणी नहीं है. प्रदर्शन के दौरान थानाधिकारी से हुई बोलचाल को लेकर विधायक ने कहा कि पुलिस निरंकुश हो रही है. लेकिन इस बात को सहन नहीं किया जाएगा.