बीकानेर. पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में वापसी के बाद शनिवार को बीकानेर के नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर बीकानेर संभाग के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी को फिर से भाजपा में शामिल करने की मांग की है. विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी का स्वागत किया. साथ ही कहा कि बीकानेर संभाग में भी देवी सिंह भाटी को फिर से पार्टी में शामिल करने से पार्टी मजबूत होगी.
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने हाल ही में पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए कोलायत में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन का भी हवाला दिया. गौरतलब है कि लगातार 7 बार कोलायत से विधायक रहे देवी सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं देने की मांग की थी और अर्जुन राम मेघवाल को टिकट देने के पार्टी के निर्णय के विरोध में भाजपा छोड़ दी. ऐसे में एक बार फिर बिहारीलाल के पत्र के बाद भाटी की घर वापसी की चर्चा तेज हो गई है.
पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी ने फिर थामा भाजपा का दामन, कहा- 2 साल मन से भाजपा के साथ था और अब फिर पार्टी में हूं
क्या है पत्र के मायने...
बीकानेर भाजपा में अर्जुनराम मेघवाल अभी संगठन की दृष्टि से सत्ता के केंद्र हैं. विधायक बिहारीलाल कभी अर्जुनराम मेघवाल के नजदीकी हुआ करते थे, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में देवी सिंह भाटी से उनकी नजदीकियों के बाद अर्जुनराम मेघवाल से उनकी दूरियों को लेकर चर्चा होती रही है और अर्जुनराम मेघवाल और देवी सिंह भाटी के रिश्ते जगजाहिर हैं. ऐसे में इस पत्र के सियासी मायने भी इस लिहाज से है कि बीकानेर भाजपा का विकेंद्रीकरण हो जाए तो भी देवी सिंह भाटी राजनीति में अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं और आज भी भाजपा में उनकी बड़ी फॉलोइंग हैं.
वसुंधरा राजे की भूमिका महत्वपूर्ण
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच पॉलिटिकल ट्यूनिंग जबरदस्त है और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वसुंधरा राजे की सहमति के साथ ही भाटी पार्टी में वापसी करेंगे. ऐसे में भाटी की जल्द वापसी को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.