बीकानेर. बीकानेर संभाग के चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग के बीच विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सीबीआई जांच से कम कुछ भी मंजूर नहीं होने की बात कही. इस दौरान Etv भारत से बातचीत में विधायक बिहारीलाल ने कहा कि विष्णुदत्त विश्नोई को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर कई आईपीएस अधिकारी भी कह चुके हैं कि एक ईमानदार और जांबाज पुलिस अधिकारी हमने खोया है.
विधायक ने कहा कि विश्नोई प्रदेश के टॉप टेन अधिकारियों में से एक थे. ऐसे में जो पुलिस आमजन को न्याय दिलाती है, उसी पुलिस के एक ईमानदार अधिकारी के सामने ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि वह तनाव में आत्महत्या कर लेता है. उन परिस्थितियों की जांच और उन परिस्थितियों को पैदा करने वाले लोगों का पता लगाना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें
विधायक बिहारी विश्नोई ने आरोप लगाया कि बीकानेर रेंज आईजी और एसपी के रहते जांच सही होना संभव नहीं है. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों को भी सरकार को वहां से हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चूरू एसपी खुद विष्णुदत्त विश्नोई को संगरिया से राजगढ़ लेकर गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के इकबाल को कायम रखने के लिए राज्य सरकार पुलिस महानिदेशक को यह समझना होगा और जांच सीबीआई को देनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है और अगर दो दिन तक समय नहीं मिलता है तो हम जयपुर में मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि विष्णुदत्त के आश्रित को राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्ति 5 करोड़ रुपए मुआवजा के साथ ही उनके जन्म स्थान राय सिंहनगर और अंतिम कार्यस्थल राजगढ़ में उनकी प्रतिमा लगाई जाए. इस दौरान विधायक कृष्णा पूनिया को लेकर उन्होंने कहा कि खुद पूनिया कह चुकी है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए तो फिर उन्हें भी सीबीआई जांच की सिफारिश मुख्यमंत्री से करनी चाहिए.