बीकानेर. कृषि कानून को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिले में मंत्रियों के दौरे और किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के साथ संवाद किया. इस दौरान कृषि कानून को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा के लोग किसानों को कानून में संशोधन की बात कह रहे हैं, लेकिन लिखित में ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई है और जब कानून बना हुआ है, तो मौखिक कुछ भी संभव नहीं है.
उन्होंने ने कहा कि किसानों का आंदोलन करीब 1 महीने से चल रहा है, लेकिन सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है और यही कारण है कि अब देश के अलग-अलग राज्यों से भी किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी पर इटली में ननिहाल में छुट्टियां मनाने जाने को लेकर भाजपा नेताओं के तंज पर उन्होंने कहा कि भाजपा वाले राहुल गांधी से इतना डरते क्यों हैं. हर वक्त उनकी नजरें राहुल गांधी पर ही रहती हैं कि वह क्या कर रहे हैं, जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए मंत्री जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कहते हैं, लेकिन किसानों की मन की बात को वह नहीं सुन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्नदाता की समस्या को 24 घंटे में हल करना चाहिए, जबकि इतना लंबा आंदोलन चल रहा है और कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. प्रदेश में संगठन विस्तार और राजनीतिक नीतियों को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पूरी कवायद हो चुकी है और आने वाले समय में यह काम भी हो जाएगा.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, कहा- BJP ने अनपढ़ जनता को गुमराह किया, इसलिए हम हारे
दो साल में सरकार के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और एक साल कोरोना में बीत गया, लेकिन मुख्यमंत्री ने हर स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला और कोरोना काल में किए काम की खुद प्रधानमंत्री ने तारीफ की. इस दौरान सरकार में गुटबाजी और संगठन में अंतर कलह को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं, कांग्रेस पूरी तरह से एक है.