बीकानेर. जल संसाधन और इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेंद्रजीत मालवीया गुरुवार शाम बीकानेर (Malviya In Bikaner on water crisis) पहुंचे. बीकानेर संभाग में नहरी क्षेत्र के दौरे पर आए मंत्री मालवीया हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर का दौरा करते हुए बीकानेर पहुंचे. बीकानेर पहुंचने पर मंत्री मालवीया ने सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल और सिंचाई पानी की किल्लत नहीं हो इसको लेकर हमारा प्रयास जारी है साथ ही आईजीएनपी फीडर और सरहिंद फीडर पर टूटी हुई कॉमन बैंक को जल्द ठीक कर दिया जाए इसके लिए हमारे अधिकारी कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेरे लिए सिर्फ एक ही चुनौती है कि टेल तक नहर का पानी पर्याप्त मात्रा में सिंचाई और पेयजल के लिए पहुंचे. दावा किया कि इसके लिए किसी भी तरह से धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री से बात कर नहर का बजट बढ़ाया जाएगा ताकि जो समस्याएं अभी सामने आ रही है उनका भी निदान किया जा सके. मंत्री महेंद्रजीत मालवीया आईजीएनपी सभागार में नहर विभाग के अधिकारियों की बैठक और परियोजना की समीक्षा के लिए आए हैं.
60 साल में पहली बार रिलाइनिंग का दावा: इस दौरान मंत्री मालवीया ने दावा किया कि 60 साल में पहली बार नहर में रिलाइनिंग (Minister On Relining Of Canal) का काम हुआ है. हालांकि जब इस दावे पर उनसे सवाल किया गया कि इन 60 सालों में 45 सालों से ज्यादा समय तक कांग्रेस की सरकार रही है. तब उन्होंने कहा कि जब भी काम हुआ है कांग्रेस ने ही करवाया है.
पढ़ें-बीकानेर में पानी की किल्लत, शहर में जलापूर्ति अब 72 घंटे में एक बार
हार्दिक पटेल कोई बड़े नेता नहीं: नव संकल्प शिविर के तुरंत बाद ही गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल को लेकर सवाल करने पर मालवीया ने साफ कहा कि वो मर्जी से आए थे तो उनका स्वागत था अब अपनी मर्जी से गए हैं तो जहां भी पधारें ये उनकी इच्छा. साथ ही मंत्री ने कहा कि युवा पाटीदार नेता कोई इतने बड़े नेता नहीं थे कि उनसे गुजरात, मध्यप्रदेश या फिर कोई और राज्य प्रभावित हो सके.
ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाएं पीएम: इस दौरान मंत्री महेंद्रजीत मालवीया ने पीएम के वादे को दोहराया. बोले ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना (Minister Malviya On ERCP) घोषित करने की बात खुद प्रधानमंत्री ने कही थी. 13 जिलों की इस महती परियोजना को केंद्र सरकार को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करनी चाहिए. वादा किया कि आईजीएनपी को लेकर धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
पाकिस्तान जाने वाले पानी पर बोले: इंदिरा गांधी नहर परियोजना के साथ ही पंजाब से पाकिस्तान जाने वाले पानी के सवाल पर मंत्री मालवीया ने कहा कि ये एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अलग-अलग विचारधाराओं से हैं. हमारा प्रयास है कि पंजाब सरकार के साथ संयुक्त रुप से काम करते हुए हम केंद्र सरकार के मार्फत पंजाब से पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकें.