बीकानेर. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को बीकानेर के दौरे (Lumpy Skin Disease) पर रहे. उन्होंने सर्किट हाउस में लंपी स्किन डिजीज के हालातों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान कटारिया ने स्वदेशी वैक्सीन के लॉन्च किए जाने को लेकर कहा कि इस वैक्सीन को अभी तक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है. केंद्र सरकार की ओर से इसको क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलने के बाद कंपनी को ऑर्डर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम भी इसका इंतजार कर रहे हैं. बराबर केंद्र के संपर्क में हैं. कटारिया ने कहा कि गोवंश को बचाने के लिए राज्य सरकार संसाधनों (Lalchand Kataria on Lumpy skin Disease) की कोई कमी नहीं होने देगी. हम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस बीमारी से मरने वाली गायों के आंकड़ों को छुपाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने भी इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की है. मुझे बीकानेर में आज तक करीब 1300 गायों की मौत का आंकड़ा बताया गया है. लेकिन मीडिया में जानकारी दूसरी आ रही है. उसको लेकर मैंने अधिकारियों से चर्चा की है. मंत्री कटारिया ने कहा कि हमारे पास में एक पूरी चेन है. जिससे हम सही आंकड़े पता कर (Cows Death due to Lumpy) सकते हैं. यह बड़ी महामारी जैसी है, इसलिए आंकड़ों को छुपाने की कोशिश करने जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए.
पढ़ें. Lumpy Disease 500 पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन सहायकों की अस्थाई भर्ती करेगी गहलोत सरकार
पार्षदों ने की मुलाकातः इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस के पार्षदों ने प्रभारी मंत्री कटारिया से मुलाकात कर नगर निगम आयुक्त को छुट्टी पर भेजने की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने वापस उन्हें ज्वाइन कराने की मांग की. साथ ही कहा कि इस मामले में राजनीति की जा रही है. कांग्रेसी पार्षदों ने कटारिया से यहां तक कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेसी पार्षदों की राय के विपरीत भाजपा की महापौर के दबाव में आयुक्त को छुट्टी पर भेजा गया है. ये गलत है, यदि ऐसा ही है तो कांग्रेस के सारे पार्षद भी धरने पर बैठ जाएंगे. इस मामले में कटारिया ने पार्षदों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.