ETV Bharat / city

बीकानेर: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बीकानेर क्राइम न्यूज़

रविवार को हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी मामले में कार्रवाई करते हुए बीकानेर पुलिस ने सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने की मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कंपाउंडर है.

bikaner crime news, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
बीकानेर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 11, 2021, 6:49 AM IST

बीकानेर. कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में बीकानेर पुलिस ने रविवार को भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: अलवर : लॉकडाउन के पहले ही दिन दिखी पुलिस की सख्ती, दुकानें की सीज, काटे चालान

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी भुवनेश शर्मा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ही कंपाउंडर है और जिस ट्रस्ट के कार्यालय में सिलेंडर बरामद किए गए हैं, वो ट्रस्ट आरोपी अपने पिता के नाम से चलाता है.

गौरतलब है कि रविवार को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए पवन पुरी क्षेत्र से एक किराए के मकान में संचालित हो रहे ट्रस्ट के कार्यालय से 39 सिलेंडर ऑक्सीजन जब किए थे और 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक डिस्पेंसरी में संविदाकर्मी है, वहीं दूसरा सीएमएचओ ऑफिस में संविदाकर्मी के रूप में काम कर रहा है. सोमवार को पुलिस ने चारों लोगों को अदालत में पेश कर 12 मई तक रिमांड पर लिया और पूछताछ में आरोपियों ने मुख्य सरगना के रूप में भुवनेश शर्मा का नाम बताया.

पढ़ें: नागौर: चोरी किए गए 12 लाख के सोने के जेवरात बरामद, मामले में एक और गिरफ्तारी

गौरतलब है कि एक ओर जहां मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने में सरकारी स्तर पर काफी दिक्कत हो रही है, वहीं दूसरी ओर आरोपी एक सिलेंडर को 45 हजार रुपये में बेचकर कालाबाजारी कर रहे थे.

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं. साथ ही कालाबाजारी करने की पूरी चेन का पता लगाया जाएगा. वहीं, इस मामले में मुख्य सरगना के पीबीएम अस्पताल के कर्मचारी होने के बाद अस्पताल प्रशासन भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है.

बीकानेर. कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में बीकानेर पुलिस ने रविवार को भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: अलवर : लॉकडाउन के पहले ही दिन दिखी पुलिस की सख्ती, दुकानें की सीज, काटे चालान

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी भुवनेश शर्मा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ही कंपाउंडर है और जिस ट्रस्ट के कार्यालय में सिलेंडर बरामद किए गए हैं, वो ट्रस्ट आरोपी अपने पिता के नाम से चलाता है.

गौरतलब है कि रविवार को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए पवन पुरी क्षेत्र से एक किराए के मकान में संचालित हो रहे ट्रस्ट के कार्यालय से 39 सिलेंडर ऑक्सीजन जब किए थे और 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक डिस्पेंसरी में संविदाकर्मी है, वहीं दूसरा सीएमएचओ ऑफिस में संविदाकर्मी के रूप में काम कर रहा है. सोमवार को पुलिस ने चारों लोगों को अदालत में पेश कर 12 मई तक रिमांड पर लिया और पूछताछ में आरोपियों ने मुख्य सरगना के रूप में भुवनेश शर्मा का नाम बताया.

पढ़ें: नागौर: चोरी किए गए 12 लाख के सोने के जेवरात बरामद, मामले में एक और गिरफ्तारी

गौरतलब है कि एक ओर जहां मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने में सरकारी स्तर पर काफी दिक्कत हो रही है, वहीं दूसरी ओर आरोपी एक सिलेंडर को 45 हजार रुपये में बेचकर कालाबाजारी कर रहे थे.

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं. साथ ही कालाबाजारी करने की पूरी चेन का पता लगाया जाएगा. वहीं, इस मामले में मुख्य सरगना के पीबीएम अस्पताल के कर्मचारी होने के बाद अस्पताल प्रशासन भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.