बीकानेर. व्यावसायिक और तिपहिया वाहनों सहित अन्य वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर की रिफलिंग करने वालों की सूचना बीकानेर रसद विभाग को लगातार मिल रही थी. शनिवार को रसद विभाग ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मार्बल गोदाम से मौके पर 27 सिलेंडर जब्त किए हैं.
रसद विभाग के निरीक्षक संदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंगला नगर स्थित एक मार्बल गोदाम में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का काम किया जा रहा है. जानकारी पाकर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 सिलेंडर, दो मशीन और एक इलेक्ट्रानिक कांटा जप्त किया है.
पढे़ं- राह चलती महिलाओं के पर्स छीन हो जाते थे फरार, बीकानेर पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार
इसके साथ ही रसद विभाग के निरीक्षक संदीप ने आमजन से अपील की है कि शहर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों की जानकारी आमजन भी विभाग को दे. इस प्रकार की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में विभाग की ओर से इस पांचवीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.