ETV Bharat / city

बीकानेर में बढ़ रही शराब ठेकों पर लूट की घटनाएं, ठेकेदरों ने आईजी से की कार्रवाई की मांग - Liquor contractors submitted memorandum

बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से शराब ठेकों पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और शराब दुकानों में आग लगाने की घटनाएं हो रही है. जिसके बाद शराब ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा और बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की.

Employees assaulted on liquor contracts  Liquor contractors submitted memorandum  Performance of liquor contractors in Bikaner
शराब ठेकों में पार्टनरशिप और फ्री में शराब देने की धमकी, ठेकेदारों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:09 PM IST

बीकानेर. जिले में दो दिनों से शराब के ठेकेदारों को धमकाने और कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिससे शराब व्यापारी दहशत में है. इस तरह की वारदातों के बाद अब सभी शराब व्यापारियों ने इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए इस संबंध में रेंज आईजी को ज्ञापन भी सौंपा.

शराब ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रेंज आईजी को ज्ञापन सौंपा

फ्री में शराब देने का बना रहे बदमाश दबाव

प्रदर्शन कर रहे शराब ठेकेदारों ने बताया कि फ्री में शराब लेने के लिए बदमाश दबाव बना रहे हैं. अगर उनको फ्री में शराब नहीं दी जाती है तो वे सेल्समैन के साथ मारपीट करते है. जान से मारने की धमकियां देते है. जिसके बाद जिले भर के शराब ठेकेदार डर के माहौल में काम करने को मजबूर हैं. ज्ञापन सौंपने आए एक शराब ठेकेदार ने बताया कि व्यास कॉलोनी क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों पर पिछले कुछ दिनों से सेल्समैनों के साथ मारपीट की जा रही है. आपराधिक प्रवृति के लोग शराब ठेकों में पार्टनरशिप देने और उनको फ्री में शराब देने की धमकी दे रहे है.

शुक्रवार को लगाई थी ठेके में आग

बता दें कि शुक्रवार शाम को 20 से 25 लोग बोलेरो में बैठकर आए और ठेके पर काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं हवा में फायरिंग करते हुए ठेके में आग तक लगा दी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए. इन घटनाओं के बाद से ही शराब ठेकेदार दहशत में हैं. वहीं दूसरे शराब ठेकेदार ने बताया कि शुक्रवार शाम को ही घड़सीसर ठेके पर दो बदमाश आए और उन्होंने फ्री में शराब देने के लिए धमकाने लगे. जिसके बाद वहां से भाग गए. ऐसी ही एक वारदात 2 दिन पहले मालासर ठेके पर भी हुई थी. जिसके बाद से शराब व्यापारियों में भारी भय व्याप्त है.

पढ़ें: बीकानेर में शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग

शराब की दुकानों को बंद रखकर जताया विरोध

ठेकेदारों ने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की तो वो ठेकों पर ताला लगाकर चाबियां जिला प्रशासन को सौंप देंगे. वहीं शराब ठेकेदारों ने दो घंटे तक शराब की दुकानों को बंद रखकर भी अपना विरोध जताया.

बीकानेर. जिले में दो दिनों से शराब के ठेकेदारों को धमकाने और कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिससे शराब व्यापारी दहशत में है. इस तरह की वारदातों के बाद अब सभी शराब व्यापारियों ने इकट्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए इस संबंध में रेंज आईजी को ज्ञापन भी सौंपा.

शराब ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रेंज आईजी को ज्ञापन सौंपा

फ्री में शराब देने का बना रहे बदमाश दबाव

प्रदर्शन कर रहे शराब ठेकेदारों ने बताया कि फ्री में शराब लेने के लिए बदमाश दबाव बना रहे हैं. अगर उनको फ्री में शराब नहीं दी जाती है तो वे सेल्समैन के साथ मारपीट करते है. जान से मारने की धमकियां देते है. जिसके बाद जिले भर के शराब ठेकेदार डर के माहौल में काम करने को मजबूर हैं. ज्ञापन सौंपने आए एक शराब ठेकेदार ने बताया कि व्यास कॉलोनी क्षेत्र में संचालित शराब के ठेकों पर पिछले कुछ दिनों से सेल्समैनों के साथ मारपीट की जा रही है. आपराधिक प्रवृति के लोग शराब ठेकों में पार्टनरशिप देने और उनको फ्री में शराब देने की धमकी दे रहे है.

शुक्रवार को लगाई थी ठेके में आग

बता दें कि शुक्रवार शाम को 20 से 25 लोग बोलेरो में बैठकर आए और ठेके पर काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं हवा में फायरिंग करते हुए ठेके में आग तक लगा दी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए. इन घटनाओं के बाद से ही शराब ठेकेदार दहशत में हैं. वहीं दूसरे शराब ठेकेदार ने बताया कि शुक्रवार शाम को ही घड़सीसर ठेके पर दो बदमाश आए और उन्होंने फ्री में शराब देने के लिए धमकाने लगे. जिसके बाद वहां से भाग गए. ऐसी ही एक वारदात 2 दिन पहले मालासर ठेके पर भी हुई थी. जिसके बाद से शराब व्यापारियों में भारी भय व्याप्त है.

पढ़ें: बीकानेर में शराब के ठेके में बदमाशों ने लगाई आग

शराब की दुकानों को बंद रखकर जताया विरोध

ठेकेदारों ने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की तो वो ठेकों पर ताला लगाकर चाबियां जिला प्रशासन को सौंप देंगे. वहीं शराब ठेकेदारों ने दो घंटे तक शराब की दुकानों को बंद रखकर भी अपना विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.