बीकानेर. पूरे देश में भूदान की सबसे ज्यादा जमीन राजस्थान में है और राजस्थान में भी सबसे ज्यादा बीकानेर में है. रियासतों के समय से बीकानेर के छत्तरगढ़ में करीब डेढ़ लाख भूमि भूदान की है. बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि पूर्व में 5000 भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन हुआ है, लेकिन अब भी 20000 बीघा से ज्यादा भूमि आवंटन की प्रक्रिया के इंतजार में है.
कड़वासरा ने कहा कि भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन कराना (Laxman Karwasra on Land Allotment) उनकी प्राथमिकता में रहेगा. इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भी भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन कराने के लिए प्रयास करेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने राजस्व मंत्री से मुलाकात की है और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए चर्चा करेंगे.
भूदान बोर्ड चेयरमैनने ने कहा कि 2008 के बाद भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई नहीं हुई है और अब उनका प्रयास है कि इस कार्यकाल में इस काम को आगे बढ़ाया जाए और भूमिहीन किसानों को (Condition of Farmers in Rajasthan) भूमि आवंटन हो सके. राजस्थान के 33 जिलों में भूदान बोर्ड के कार्यालय हैं और ग्रामदान और भूदान बोर्ड के माध्यम से किसानों को जमीन मिल सके, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.