ETV Bharat / city

Lac Looted In Bikaner: दिनदहाड़े कानपुर के व्यापारी से लूटे सवा दो लाख, जांच में जुटी पुलिस - Kanpur Trader looted In Bikaner

बीकानेर में व्यापारी से दिनदहाड़े लूट (Loot In Broad Daylight) का मामला सामने आया है. बीकानेर अनाज मंडी (Bikaner Anaj Mandi) में बाहर से आए व्यापारी से कुछ लोग रुपए का थैला लूटकर फरार हो गए.

Lac Looted In Bikaner
दिनदहाड़े कानपुर के व्यापारी से लूटे सवा दो लाख
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 2:18 PM IST

बीकानेर. बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में अनाज मंडी (Bikaner Anaj Mandi) में कानपुर से आए व्यापारी (Kanpur Trader looted In Bikaner) से कुछ लोग सवा दो लाख रुपए लूटकर (Lac Looted In Bikaner) फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद 20 साल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.

अनाज मंडी में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद परेशान व्यापारी ने अपने स्थानीय साथियों को बताया. जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी जमा हो गए और व्यापारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी उत्तर प्रदेश के कानपुर से कारोबार के सिलसिले में बीकानेर अनाज मंडी आया था.

पढ़ें- Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

चार युवकों ने की वारदात

बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास रुपयों का बैग था और कुछ लोग उसके पास आए. चारों ने झांसे में ले व्यापारी को डराया. उससे हथियार होने की बात कह तलाशी का नाटक किया और बैग छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आसपास दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने (CCTV Footage Near Anaj Mandi) का प्रयास कर रही है.

बीकानेर. बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में अनाज मंडी (Bikaner Anaj Mandi) में कानपुर से आए व्यापारी (Kanpur Trader looted In Bikaner) से कुछ लोग सवा दो लाख रुपए लूटकर (Lac Looted In Bikaner) फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद 20 साल थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.

अनाज मंडी में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद परेशान व्यापारी ने अपने स्थानीय साथियों को बताया. जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी जमा हो गए और व्यापारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी उत्तर प्रदेश के कानपुर से कारोबार के सिलसिले में बीकानेर अनाज मंडी आया था.

पढ़ें- Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

चार युवकों ने की वारदात

बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास रुपयों का बैग था और कुछ लोग उसके पास आए. चारों ने झांसे में ले व्यापारी को डराया. उससे हथियार होने की बात कह तलाशी का नाटक किया और बैग छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आसपास दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने (CCTV Footage Near Anaj Mandi) का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.