बीकानेर. सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा समाज विशेष की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने शनिवार देर शाम दाऊजी रोड पर जाम लगा दिया.
आक्रोशित युवक कई देर तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. दाऊजी रोड पर जाम की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना अधिकारी राजकुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थाना अधिकारी राजकुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि दो दिन पहले किये गए सांकेतिक विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. लेकिन आज मुकदमा दर्ज होने के 10 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.
पढ़ेंः पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण
प्रदर्शनकारी जावेद ने कहा कि अब पुलिस ने हमें फिर से आश्वासन दिया है और यदि अगर अगले 2 दिन में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो सोमवार को बीकानेर में बन्द किया जाएगा.