ETV Bharat / city

बीकानेर में 31 साल बाद अपनों से मिला ईश्वर - Rajasthan News

करीब 31 साल पहले अपने परिवार से बिछड़े शख्स को सोमवार को अपना परिवार मिल गया. 25 साल तक दर-दर की ठोकरें खा रहे शख्स और उसके परिवार के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था.

Bikaner latest news,  ishwar met family after 31 years
31 साल बाद अपनों से मिला ईश्वर
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:31 AM IST

बीकानेर. 31 साल से लापता ईश्वरलाल को प्रशासन की सहायता से अपना घर आश्रम ने उनके परिजनों से मिलाया. सामाजिक न्याय अधिकारिता के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि ईश्वर लाल जो सन 1991 से अपने परिवार से बिछड़ गए थे, लेकिन सोमवार को अपना घर वृद्धाश्रम की सहायता से उनके अपनों से मिलाया गया.

उन्होंने बताया कि ईश्वर लाल पीपलरावां जिला देवास मध्यप्रदेश से अपनों से बिछड़ गए थे. उन्होंने बताया कि सन 2015 में ये जयपुर में गंभीर रूप से बीमार और लावारिस स्थिति में पाए गए थे. अपना घर आश्रम भरतपुर ने पहले इनकी देखभाल की फिर नवम्बर 2015 में इन्हें बीकानेर स्थानांतरित किया. 14 जनवरी को जांच पड़ताल से बताए पते के थाने पर संपर्क करने पर इनके परिजनों से संपर्क किया गया.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्यधिक सामान रखने से हुआ हादसा

सामाजिक न्याय अधिकारिता के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि ईश्वर लाल के पुत्र भैंरूलाल से वीडियो काॅल की ओर से पुष्टि की गई. उन्होंने कहा कि वे दो दिन में ही आ रहे हैं. सोमवार को उनके जब उनके परिजन मिले तो ईश्वरलाल के आंखों में आंसू भर आए और बड़े ही खुश हुए. उन्होंने बताया कि उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

बीकानेर. 31 साल से लापता ईश्वरलाल को प्रशासन की सहायता से अपना घर आश्रम ने उनके परिजनों से मिलाया. सामाजिक न्याय अधिकारिता के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि ईश्वर लाल जो सन 1991 से अपने परिवार से बिछड़ गए थे, लेकिन सोमवार को अपना घर वृद्धाश्रम की सहायता से उनके अपनों से मिलाया गया.

उन्होंने बताया कि ईश्वर लाल पीपलरावां जिला देवास मध्यप्रदेश से अपनों से बिछड़ गए थे. उन्होंने बताया कि सन 2015 में ये जयपुर में गंभीर रूप से बीमार और लावारिस स्थिति में पाए गए थे. अपना घर आश्रम भरतपुर ने पहले इनकी देखभाल की फिर नवम्बर 2015 में इन्हें बीकानेर स्थानांतरित किया. 14 जनवरी को जांच पड़ताल से बताए पते के थाने पर संपर्क करने पर इनके परिजनों से संपर्क किया गया.

पढ़ें- जालोर बस हादसे मामले में मंत्री बीडी कल्ला ने दी डिस्कॉम को क्लीन चिट, कहा- बस की छत पर अत्यधिक सामान रखने से हुआ हादसा

सामाजिक न्याय अधिकारिता के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि ईश्वर लाल के पुत्र भैंरूलाल से वीडियो काॅल की ओर से पुष्टि की गई. उन्होंने कहा कि वे दो दिन में ही आ रहे हैं. सोमवार को उनके जब उनके परिजन मिले तो ईश्वरलाल के आंखों में आंसू भर आए और बड़े ही खुश हुए. उन्होंने बताया कि उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.