ETV Bharat / city

इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास: बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर, खूब लड़ाए पेंच

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:31 PM IST

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास के दौरान मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. बसंत पंचमी के मौके पर भारत और अमेरिका के सैनिकों ने पूजा में भाग लिया. साथ ही युद्ध के मैदान में एक-दूसरे से पतंगों के पेंच लड़ाए और जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.

Mahajan Field Firing Range of Bikaner, Indian and US soldiers flew kites
बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर

बीकानेर. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास के दौरान मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर भारत और अमेरिका के सैनिकों के लिए खास आयोजन रखा गया. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ ही त्योहार मनाया गया.

बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर

पढ़ें- India-US joint military exercise 'Yudh Abhyas' बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू

मंगलवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मां सरस्वती की पूजा के बाद पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. इस दौरान भारत और अमेरिका के सैनिकों ने हाथों में स्ट्राइकर टैंक और बंदूकों की बजाय पतंग की डोर थामे और एक-दूसरे की पतंग काटते नजर आए. बता दें, भारत और अमेरिका के बीच यह युद्धाभ्यास 21 फरवरी तक चलेगा.

युद्धाभ्यास में काउंटर टेररिज्म को लेकर प्रशिक्षण के लिए आए अमेरिकी सैनिकों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. उन्होंने बसंत पंचमी त्योहार पर पतंगबाजी के अनुभव को शानदार बताया. अमेरिकी सैनिक इस दौरान काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह एक नया अनुभव है. उन्हें काफी अच्छा लगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति की भी तारीफ की.

पढ़ें- करौली: धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व, छात्राओं को किया सम्मानित

बता दें कि इस युद्धाभ्यास के दौरान कई एरियल प्लेटफॉर्म जिसमें भारतीय सेना में हाल ही में शामिल हुए नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक,अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-II मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल का भी उपयोग किया जा रहा है.

वहीं, इस 14 दिवसीय द्विपक्षीय युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना में एक ब्रिगेड मुख्यालय और 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के 270 सैनिकों का समूह शामिल है. यह युद्धाभ्यास रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित है.

बीकानेर. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास के दौरान मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर भारत और अमेरिका के सैनिकों के लिए खास आयोजन रखा गया. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ ही त्योहार मनाया गया.

बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर

पढ़ें- India-US joint military exercise 'Yudh Abhyas' बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू

मंगलवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मां सरस्वती की पूजा के बाद पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. इस दौरान भारत और अमेरिका के सैनिकों ने हाथों में स्ट्राइकर टैंक और बंदूकों की बजाय पतंग की डोर थामे और एक-दूसरे की पतंग काटते नजर आए. बता दें, भारत और अमेरिका के बीच यह युद्धाभ्यास 21 फरवरी तक चलेगा.

युद्धाभ्यास में काउंटर टेररिज्म को लेकर प्रशिक्षण के लिए आए अमेरिकी सैनिकों ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. उन्होंने बसंत पंचमी त्योहार पर पतंगबाजी के अनुभव को शानदार बताया. अमेरिकी सैनिक इस दौरान काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह एक नया अनुभव है. उन्हें काफी अच्छा लगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति की भी तारीफ की.

पढ़ें- करौली: धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व, छात्राओं को किया सम्मानित

बता दें कि इस युद्धाभ्यास के दौरान कई एरियल प्लेटफॉर्म जिसमें भारतीय सेना में हाल ही में शामिल हुए नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक,अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-II मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल का भी उपयोग किया जा रहा है.

वहीं, इस 14 दिवसीय द्विपक्षीय युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना में एक ब्रिगेड मुख्यालय और 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के 270 सैनिकों का समूह शामिल है. यह युद्धाभ्यास रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.