बीकानेर. हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बड़ी खेप बीकानेर पुलिस ने पकड़ी है. सोमवार को बीकानेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है. कंटेनर में लाखों रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई है. शराब से भरा कंटेनर जब बीकानेर से गुजर रहा था तो महाजन थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और कंटेनर को रोकने की कोशिश की. लेकिन कंटेनर चालक नाकाबंदी को तोड़कर भाग गया.
महाजन थाना पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया. लूणकरणसर थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद लूणकनसर थाना पुलिस ने कंटेनर को रोकने में सफलता हासिल की. दरअसल हरियाणा और पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी गुजरात में होती है और इसके लिए राजस्थान में सीमावर्ती जिले हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से बीकानेर के रास्ते होते हुए शराब की तस्करी होती है. गुजरात में शराब तस्करी के लिए बीकानेर को एक ट्रांजिट रूट माना जाता है.
हालांकि पुलिस इस कार्रवाई के बारे में अभी कुछ भी बताने से बच रही है. थानाधिकारी का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. वहीं आलाधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. अभी तक कार्रवाई का कोई फोटो या वीडियो भी जारी नहीं किया गया है. कंटेनर को खाली करने के बाद ही जब्त शराब की पेटियों की सही कीमत का अंदाजा लगाया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है.