ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना के चलते होटल व्यवसाय ठप्प, कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट - बीकानेर में कोरोना वायरस की न्यूज

कोरोना वायरस का असर बीकानेर के होटल व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. होटलों में ठहरने वालों की संख्या 25 प्रतिशत से भी कम हो गई है. जिसके कारण होटल के कर्मचारियों के लिए रोजी-रोटी का संकट हो गया है.

Bikaner news, Hotel business, Corona virus
बीकानेर में कोरोना के चलते होटल कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:24 PM IST

बीकानेर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं अब इसका असर बीकानेर में होटल व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि होटलों में ठहरने वाले आगंतुकों की संख्या घटकर 25 प्रतिशत से भी कम हो गई है, वहीं रेस्तरां में भी गिने चुने लोग पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार होटल में ग्राहकों पैक करके ही खाना दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

इसे देखते हुए कई होटलों में आधे कर्मचारियों को हटा दिया गया है और कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजे जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ बंगाली मजदूरों का दर्द उस वक्त छलक उठा, जब वे जिला कलेक्ट्रेट में अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने आए. इन मजदूरों का कहना है कि वे सभी शहर के विभिन्न होटलों में काम करते हैं. जब से लाकडाउन लागू हुआ है, तब से होटल मालिकों ने कुछ दिन तो इनके खाने-पीने की व्यवस्था की, लेकिन कुछ दिनों के बाद मालिक ने भी हाथ खड़े कर दिए.

होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग अपना खून पसीना एक कर इन होटलों में काम किया, पर जब वे लोग संकट में आए, तो होटल मालिकों ने उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. इन लोगों का कहना है कि इससे बीकानेर में सैकड़ों की संख्या में होटल कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 122 नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5,629

इन लोगों का कहना है कि जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. वे लोग अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन नहीं चल रही है. वहीं बस वाले मनमाना किराया मांग रहे हैं. उन्हें दो जून की रोटी भी नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में बस का किराया कहां से लाएं. सरकारी स्तर पर जो प्रयास हो रहे हैं, वे नाकाफी है. पश्चिम बंगाल सरकार भी उन्हें वोट के समय ही याद करती है. अब जब वे लोग संकट में है, बंगाल सरकार भी उन्हें भूल गई हैं.

बीकानेर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है, वहीं अब इसका असर बीकानेर में होटल व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि होटलों में ठहरने वाले आगंतुकों की संख्या घटकर 25 प्रतिशत से भी कम हो गई है, वहीं रेस्तरां में भी गिने चुने लोग पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार होटल में ग्राहकों पैक करके ही खाना दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

इसे देखते हुए कई होटलों में आधे कर्मचारियों को हटा दिया गया है और कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजे जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ बंगाली मजदूरों का दर्द उस वक्त छलक उठा, जब वे जिला कलेक्ट्रेट में अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने आए. इन मजदूरों का कहना है कि वे सभी शहर के विभिन्न होटलों में काम करते हैं. जब से लाकडाउन लागू हुआ है, तब से होटल मालिकों ने कुछ दिन तो इनके खाने-पीने की व्यवस्था की, लेकिन कुछ दिनों के बाद मालिक ने भी हाथ खड़े कर दिए.

होटल के कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग अपना खून पसीना एक कर इन होटलों में काम किया, पर जब वे लोग संकट में आए, तो होटल मालिकों ने उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. इन लोगों का कहना है कि इससे बीकानेर में सैकड़ों की संख्या में होटल कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 122 नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5,629

इन लोगों का कहना है कि जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. वे लोग अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन नहीं चल रही है. वहीं बस वाले मनमाना किराया मांग रहे हैं. उन्हें दो जून की रोटी भी नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में बस का किराया कहां से लाएं. सरकारी स्तर पर जो प्रयास हो रहे हैं, वे नाकाफी है. पश्चिम बंगाल सरकार भी उन्हें वोट के समय ही याद करती है. अब जब वे लोग संकट में है, बंगाल सरकार भी उन्हें भूल गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.