ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जनता तक पहुंचकर सरकार के मंत्री ग्राउंड रिपोर्ट लेते नजर आ रहे हैं. इस बीच उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत में आधा दर्जन स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने चिकित्सालयों के लिए चिकित्सकीय उपकरण भेंट किया.

bikaner news, rajasthan Higher Education Minister
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
author img

By

Published : May 20, 2021, 3:25 AM IST

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बुधवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे और क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ग्रामीण क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे और चिकित्सालयों में चिकित्सा संसाधनों का फीडबैक लिया. उन्होंने देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार, पलाना, बरसिंहसर और बीकमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो-दो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर तथा बज्जू तथा कोलायत में पांच-पांच ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए. इन स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सा प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर रोगियों को बिना देरी किए बीकानेर रेफर किया जाए. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाए गए कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया और कहा कि चिकित्सालय में साफ-सफाई सहित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें- हेमराम चौधरी इस्तीफा: राजेंद्र राठौड़ ने कहा- कांग्रेस सरकार में अब अंतर्कलह की बारिश शुरू, बस तूफान आना बाकी

उच्च शिक्षा मंत्री ने भामाशाहों के सहयोग से जुटाई गई चिकित्सा सामग्री चिकित्सा संस्थाओं में भेंट की और कहा कि क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर सहित स्टाफ के लिए सैनिटाइजर, मास्क दिए जा रहे हैं. मंत्री भाटी ने कहा कि धन के अभाव में किसी भी सीएचसी में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में कोविड-19 से बचाव के लिए उन्होंने आवश्यक उपकरण और चिकित्सा सामग्री सुपुर्द करने के बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलायत पहुंचे. यहां भी उन्होंने आवश्यक उपकरण और सामग्री चिकित्सालय प्रभारी चिकित्सक को दी.

इस दौरान उन्होंने भामाशाहों द्वारा संसाधन उपलब्ध कराने पर आभार जताया एवं स्वास्थ्य कार्मिकों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान ग्रामीणों का आह्वान किया कि बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें. सभी मास्क लगाएं, बार-बार हाथ धोएं तथा आपस में दूरी बनाएं रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्के से लक्षण महसूस होने पर डाॅक्टर को दिखाएं तथा कोरोना की जांच करवाएं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहकर, आमजन को समझाइश करें.

बीकमपुर में पेयजल समस्या पर जताई नाराजगी

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बीकमपुर में पेयजल डिग्गियों का निरीक्षण किया और फिल्टर प्लांट बंद मिलने और डिग्गियों में गंदगी देख, कड़े शब्दों में नाराजगी जताई और अधीशासी अभियन्ता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने दूरभाष पर जलदाय विभाग के अभियन्ता से कहा कि काफी समय से डिग्गियों की सफाई नहीं की गई है तथा फिल्टर प्लांट भी बंद हैं. ऐसे में डिग्गियों में गंदा पानी है और इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए कि आगामी 7 दिनों में फिल्टर प्लांट को सुचारू कर, शुद्ध पेेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बज्जू जयपाल सिंह, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

गुरुवार मंत्री बीडी कल्ला भी आएंगे

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को बीकानेर आएंगे. कल्ला पूरे एक सप्ताह बीकानेर दौरे पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कल्ला 26 मई को जयपुर जाएंगे.

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बुधवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे और क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ग्रामीण क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे और चिकित्सालयों में चिकित्सा संसाधनों का फीडबैक लिया. उन्होंने देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार, पलाना, बरसिंहसर और बीकमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो-दो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर तथा बज्जू तथा कोलायत में पांच-पांच ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भेंट किए. इन स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सा प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के गंभीर रोगियों को बिना देरी किए बीकानेर रेफर किया जाए. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाए गए कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया और कहा कि चिकित्सालय में साफ-सफाई सहित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें- हेमराम चौधरी इस्तीफा: राजेंद्र राठौड़ ने कहा- कांग्रेस सरकार में अब अंतर्कलह की बारिश शुरू, बस तूफान आना बाकी

उच्च शिक्षा मंत्री ने भामाशाहों के सहयोग से जुटाई गई चिकित्सा सामग्री चिकित्सा संस्थाओं में भेंट की और कहा कि क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर सहित स्टाफ के लिए सैनिटाइजर, मास्क दिए जा रहे हैं. मंत्री भाटी ने कहा कि धन के अभाव में किसी भी सीएचसी में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में कोविड-19 से बचाव के लिए उन्होंने आवश्यक उपकरण और चिकित्सा सामग्री सुपुर्द करने के बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलायत पहुंचे. यहां भी उन्होंने आवश्यक उपकरण और सामग्री चिकित्सालय प्रभारी चिकित्सक को दी.

इस दौरान उन्होंने भामाशाहों द्वारा संसाधन उपलब्ध कराने पर आभार जताया एवं स्वास्थ्य कार्मिकों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान ग्रामीणों का आह्वान किया कि बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलें. उन्होंने कहा कि कोरोना बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें. सभी मास्क लगाएं, बार-बार हाथ धोएं तथा आपस में दूरी बनाएं रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्के से लक्षण महसूस होने पर डाॅक्टर को दिखाएं तथा कोरोना की जांच करवाएं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहकर, आमजन को समझाइश करें.

बीकमपुर में पेयजल समस्या पर जताई नाराजगी

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बीकमपुर में पेयजल डिग्गियों का निरीक्षण किया और फिल्टर प्लांट बंद मिलने और डिग्गियों में गंदगी देख, कड़े शब्दों में नाराजगी जताई और अधीशासी अभियन्ता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने दूरभाष पर जलदाय विभाग के अभियन्ता से कहा कि काफी समय से डिग्गियों की सफाई नहीं की गई है तथा फिल्टर प्लांट भी बंद हैं. ऐसे में डिग्गियों में गंदा पानी है और इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने संबंधित अभियन्ता को निर्देश दिए कि आगामी 7 दिनों में फिल्टर प्लांट को सुचारू कर, शुद्ध पेेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बज्जू जयपाल सिंह, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

गुरुवार मंत्री बीडी कल्ला भी आएंगे

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को बीकानेर आएंगे. कल्ला पूरे एक सप्ताह बीकानेर दौरे पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कल्ला 26 मई को जयपुर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.