बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में भी इस को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय किया जाएगा. प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर के सवाल पर भाटी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में विद्यार्थियों के जीवन के साथ किसी तरह की कोई रिस्क नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है, लेकिन ऑफलाइन मोड में आने के लिए स्थिति का सामान्य होना जरूरी है.
भाटी ने रविवार को बीकानेर के डूंगर कॉलेज में पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद यह बात कही. इससे पहले भाटी ने बटन दबाकर परीक्षा का परिणाम घोषित किया. प्रथम स्थान पर आने वाले रघुवीर पारीक दूसरे स्थान पर प्रियंका चौधरी और तीसरे स्थान पर आने वाली जागृति चौधरी को भाटी ने फोन देकर बधाई दी. इस दौरान प्रथम 6 में से 4 स्थान पर छात्राओं के बाजी मारने को लेकर भाटी ने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को लेकर बन रहे माहौल का यह एक बड़ा उदाहरण है.
यह भी पढ़ें- फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद
इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सक्रिय हैं. हम सबको इस मुहिम में उनके साथ रहना है. उन्होंने स्काउट गाइड एनसीसी के इस काम में सहयोग के लिए भी आभार जताया. साथ ही भाटी ने लगातार दूसरी बार डूंगर कॉलेज की ओर से पीटीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर भी बधाई दी. परिणाम घोषित करने के दौरान परीक्षा के संबंध में जीपी सिंह सहित डूंगर कॉलेज के व्याख्याता मौजूद रहे.