बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में रविवार को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लंबित पड़े मामलों के निस्तारण के लिए कैंप का आयोजन किया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने शिक्षकों के प्रकरणों की सुनवाई कर उनका उचित निस्तारण किया. इस दौरान शिक्षकों के न्यून परीक्षा परिणाम, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में त्रुटि सहित विभिन्न प्रकार के 16 व 17 सीसीए के प्रकरणों की व्यक्तिगत सुनवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने की.
पढ़ें: राजस्थान : फरवरी में हो सकती है REET परीक्षा, नवंबर में विज्ञप्ति निकलने की संभावना
विभागीय सुनवाई के उद्देश्य के बारे में बताते हुए निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया पिछले लंबे समय से पुराने प्रकरणो की जांच लंबित है. उसका निपटारा जल्द हो सके जिससे की शिक्षकों को एसीपी, स्थाईकरण आदि विभागीय कार्यो में परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने में लगभग 3500 प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है. अभी भी एक हजार प्रकरण लंबित हैं, जिनमें से लगभग 100 की सुनवाई रविवार को की गई.
व्यक्तिगत सुनवाई कैंप में रविवार को करीब 125 शिक्षकों को बुलाया गया. इस सुनवाई में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिक्षक आए और उन्होंने अपना पक्ष विभागीय सुनवाई के दौरान रखा. सौरभ स्वामी ने बताया कि गंभीर गबन के मामलों की आज सुनवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि फील्ड से 2000 रिपोर्ट्स आनी बाकी थी. जिनमें से 1700 की जांच रिपोर्ट्स आ चुकी है. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य विभाग का यह है कि जल्द से जल्द पुराने मामलों का निपटारा किया जा सके, जिससे की नई शिकायतों पर सुनवाई की जा सके.