ETV Bharat / city

'गन्स ऑफ बनारस' की स्टारकास्ट पहुंची बीकानेर, फिल्म के बारे में बताई खास बातें - बीकानेर खबर

बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित एक्शन फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसी बीच फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के चलते बीकानेर पहुंची. जहां कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

guns of banaras starcast bikaner, गन्स ऑफ बनारस स्टारकास्ट बीकानेर
गन्स ऑफ बनारस करण नाथ
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:29 AM IST

बीकानेर. बॉलीवुड मूवी 'गन्स ऑफ बनारस' की धमाकेदार रिलीज के साथ ही रविवार को फिल्म की स्टारकास्ट बीकानेर पहुंची. इस दौरान होटल बसंत विहार में फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान लीड रोल में नजर आ रहे अभिनेता करण नाथ ने फिल्म के बारे में बताते हुए अपने किरदार के बारे में भी जानकारी दी.

करण ने कहा वह फिल्म में गुड्डु शुक्ला के किरदार में हैं. फिल्म एक साधारण परिवार के लड़के की कहानी है, जिसके कुछ ख्वाब हैं. वह जीवन में बहुत कुछ पाना चाहता है. अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए वह जो संघर्ष करता है वही फिल्म में दिखाया गया है. करण ने बताया कि फिल्म 2007 में आई धनुष स्टारर तमिल हिट फिल्म 'पोल्लाधवन' की हिंदी रीमेक है. फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले बेहद ही शानदार है.

'गन्स ऑफ बनारस' की स्टार कास्ट पहुंची बीकानेर

इसी के साथ फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में बताते हुए करण ने कहा कि इसे फेमस एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के निर्देशन में शूट किया गया है. फिल्म को देखकर आपको गैंग्स ऑफ वासेपुर और नागार्जुन की फिल्म शिवा की याद आ जाएगी. बता दें कि करण ने 'ये दिल आशिकाना' से लोकप्रियता हासिल की थी. वह 'पागलपन' और 'एलओसी कारगिल' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. करण लगभग 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'तेरा क्या होगा जॉनी' 2010 में रिलीज हुई थी.

पढ़ें: दो मार्च का इतिहास : देश की पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू का निधन

गौरतलब है कि फिल्म में शिल्पा शिरोडकर भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में की फिर शादी, बच्चे और परिवार में बिजी रहने लगीं. हालांकि ये कई सीरियल्स में नजर आईं पर फिल्मों में कमबैक अब कर रही हैं. इस फिल्म में दिवंगत विनोद खन्ना ने भी अभिनय किया है. गन्स ऑफ बनारस 2017 में दुनिया को अलविदा कह गए, विनोद खन्ना के करियर की आखिरी फिल्म है. वह फिल्म में करण के पिता के किरदार में नजर आएंगे.

शेखर सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' में जरीना वहाब, अभिमन्यू सिंह, नतालिया कौर, गणेश वेंकटरमन, मोहन अगाशे और तेज सपरू जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं.

बीकानेर. बॉलीवुड मूवी 'गन्स ऑफ बनारस' की धमाकेदार रिलीज के साथ ही रविवार को फिल्म की स्टारकास्ट बीकानेर पहुंची. इस दौरान होटल बसंत विहार में फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकार मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान लीड रोल में नजर आ रहे अभिनेता करण नाथ ने फिल्म के बारे में बताते हुए अपने किरदार के बारे में भी जानकारी दी.

करण ने कहा वह फिल्म में गुड्डु शुक्ला के किरदार में हैं. फिल्म एक साधारण परिवार के लड़के की कहानी है, जिसके कुछ ख्वाब हैं. वह जीवन में बहुत कुछ पाना चाहता है. अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए वह जो संघर्ष करता है वही फिल्म में दिखाया गया है. करण ने बताया कि फिल्म 2007 में आई धनुष स्टारर तमिल हिट फिल्म 'पोल्लाधवन' की हिंदी रीमेक है. फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले बेहद ही शानदार है.

'गन्स ऑफ बनारस' की स्टार कास्ट पहुंची बीकानेर

इसी के साथ फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में बताते हुए करण ने कहा कि इसे फेमस एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के निर्देशन में शूट किया गया है. फिल्म को देखकर आपको गैंग्स ऑफ वासेपुर और नागार्जुन की फिल्म शिवा की याद आ जाएगी. बता दें कि करण ने 'ये दिल आशिकाना' से लोकप्रियता हासिल की थी. वह 'पागलपन' और 'एलओसी कारगिल' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. करण लगभग 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'तेरा क्या होगा जॉनी' 2010 में रिलीज हुई थी.

पढ़ें: दो मार्च का इतिहास : देश की पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू का निधन

गौरतलब है कि फिल्म में शिल्पा शिरोडकर भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में की फिर शादी, बच्चे और परिवार में बिजी रहने लगीं. हालांकि ये कई सीरियल्स में नजर आईं पर फिल्मों में कमबैक अब कर रही हैं. इस फिल्म में दिवंगत विनोद खन्ना ने भी अभिनय किया है. गन्स ऑफ बनारस 2017 में दुनिया को अलविदा कह गए, विनोद खन्ना के करियर की आखिरी फिल्म है. वह फिल्म में करण के पिता के किरदार में नजर आएंगे.

शेखर सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' में जरीना वहाब, अभिमन्यू सिंह, नतालिया कौर, गणेश वेंकटरमन, मोहन अगाशे और तेज सपरू जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.