बीकानेर. सरकारी स्कूलों की छवि निजी स्कूलों के मुकाबले वैसे ही अभिभावकों के मन में ठीक नहीं है और राज्य सरकार की ओर से करोड़ों रुपए शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने के नाम पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन कई बार सरकारी स्कूलों की ऐसी तस्वीर सामने आती हैं कि लोग अपने बच्चों का एडमिशन करवाने से पीछे हट जाते हैं.
दरअसल इसका एक बड़ा कारण सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं में कमी होना भी है तो कई बार शिक्षकों की लापरवाही भी इसका एक बड़ा कारण बन जाती है. कोरोना काल में जहां प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों का अध्यापन कार्य घर पर ही चल रहा है. वहीं बीकानेर जिले के नोखा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवलीसर में प्राथमिक कक्षा के बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में बुलाया जा रहा है, शिक्षण और अध्यापन का तो पता नहीं पर एक शिक्षिका द्वारा बच्चों से स्कूटी धुलाई करवाने का वीडियो सामने आया है.
पढ़ें- भाजपा कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पास...गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
गांव वालों का कहना है कि यह शिक्षिका अक्सर बच्चों से अपनी स्कूटी धुलवाती है. पूर्व में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य को विद्यालय में बच्चों द्वारा इस प्रकार के कार्य करवाए जाने के बारे में अवगत करवाया गया तो प्रधानाचार्य ने ग्रामीणों को डांट डपट कर भगा दिया. अब जब यह वीडियो गांव वालों के सामने आया तो सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.