ETV Bharat / city

सीएम गहलोत अपने घर को संभालें नहीं तो अंतर्विरोध से गिर जाएगी सरकारः पूनिया - Rajasthan Rajya Sabha Election

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत के खरीद-फरोख्त के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहले अपने घर को संभालें. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार को गिराने में कहीं भी शामिल नहीं है बल्कि खुद सरकार अपने अंतर्विरोध से गिर जाएगी.

Counterattack of satish punia,  BJP accused of horse trading
सतीश पूनिया
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:06 AM IST

बीकानेर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे. बता दें कि पूनिया बीकानेर की विधायक सिद्धि कुमारी की माता और बीकानेर की पूर्व महारानी पद्माकुमारी के निधन पर शोक जताने के लिए बीकानेर पहुंचे थे. इस दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में हमने मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के साथ मुलाकात कर इस बात का भरोसा दिलाया कि हम पूरी तरह से इससे निपटने के लिए साथ हैं. लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने टिप्पणियां की और राशन वितरण में भेदभाव किया वह ठीक नहीं था.

पढ़ें- सचिन पायलट बीजेपी का इलाज करने दिल्ली गए हैंः प्रताप सिंह खाचरियावास

सीएम गहलोत अपने घर को संभालेंः पूनिया

राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत की ओर से भाजपा और केंद्र सरकार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत पहले अपने घर को संभाले. उन्होंने कहा कि जो विधायक बाड़ेबंदी में हैं उनपर बिकने का आरोप मुख्यमंत्री खुद लगा रहे हैं, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने से पहले सीएम अपने घर को संभाले.

पढ़ें- मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत

सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कई मौकों पर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. साथ ही सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक भी सरकार के कामकाज को लेकर अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं, ऐसे में भाजपा पर आरोप लगाने से पहले मुख्यमंत्री को अपने घर में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार को गिराने में कहीं भी शामिल नहीं है बल्कि खुद सरकार अपने अंतर्विरोध से गिर जाएगी.

राज्यसभा चुनाव के बाद आगे की रणनीति तय होगी

वहीं, बीकानेर नगर निगम में चल रही हालात को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शनिवार को पार्षदों के साथ मुलाकात हुई, लेकिन चर्चा नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा के एक नेता बीकानेर आकर संगठन और पार्षदों और महापौर के साथ मुलाकात करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

बता दें कि बीकानेर पहुंचने पर जयपुर बाईपास पर शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का स्वागत किया. इसके बाद पूनिया विधायक सिद्धि कुमारी से मिलकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की. वहीं, उसके बाद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के घर पहुंचे जहां भाजपा पार्षदों से मुलाकात की. देर शाम पूनिया जयपुर के लिए रवाना हो गए.

बीकानेर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे. बता दें कि पूनिया बीकानेर की विधायक सिद्धि कुमारी की माता और बीकानेर की पूर्व महारानी पद्माकुमारी के निधन पर शोक जताने के लिए बीकानेर पहुंचे थे. इस दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में हमने मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के साथ मुलाकात कर इस बात का भरोसा दिलाया कि हम पूरी तरह से इससे निपटने के लिए साथ हैं. लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने टिप्पणियां की और राशन वितरण में भेदभाव किया वह ठीक नहीं था.

पढ़ें- सचिन पायलट बीजेपी का इलाज करने दिल्ली गए हैंः प्रताप सिंह खाचरियावास

सीएम गहलोत अपने घर को संभालेंः पूनिया

राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत की ओर से भाजपा और केंद्र सरकार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत पहले अपने घर को संभाले. उन्होंने कहा कि जो विधायक बाड़ेबंदी में हैं उनपर बिकने का आरोप मुख्यमंत्री खुद लगा रहे हैं, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने से पहले सीएम अपने घर को संभाले.

पढ़ें- मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत

सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कई मौकों पर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. साथ ही सरकार के मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक भी सरकार के कामकाज को लेकर अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं, ऐसे में भाजपा पर आरोप लगाने से पहले मुख्यमंत्री को अपने घर में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार को गिराने में कहीं भी शामिल नहीं है बल्कि खुद सरकार अपने अंतर्विरोध से गिर जाएगी.

राज्यसभा चुनाव के बाद आगे की रणनीति तय होगी

वहीं, बीकानेर नगर निगम में चल रही हालात को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि शनिवार को पार्षदों के साथ मुलाकात हुई, लेकिन चर्चा नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा के एक नेता बीकानेर आकर संगठन और पार्षदों और महापौर के साथ मुलाकात करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

बता दें कि बीकानेर पहुंचने पर जयपुर बाईपास पर शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का स्वागत किया. इसके बाद पूनिया विधायक सिद्धि कुमारी से मिलकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की. वहीं, उसके बाद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के घर पहुंचे जहां भाजपा पार्षदों से मुलाकात की. देर शाम पूनिया जयपुर के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.