बीकानेर. कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद बीकानेर में जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू का दौर चौथे दिन भी जारी रहा. शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है और कर्फ्यू के चलते अब इन क्षेत्रों में लोग पूरी तरह से घरों में ही नजर आ रहे हैं. साथ ही आवश्यक काम के चलते बाहर निकलने वाले शख्स से भी पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
दरअसल बीकानेर में अब तक कुल 10 पॉजीटिव केस सामने आए हैं, जिनमें एक महिला की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू में भी सख्ती देखने को मिल रही है. सोमवार को बीकानेर के संभागीय आयुक्त छगनलाल श्रीमाली और रेंज आईजी जोस मोहन के साथ ही जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने भी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. वहीं कर्फ्यू के चलते सड़कों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि कसूर के इलाकों में आवश्यक दैनिक उपयोग के लिए दूध और सब्जी की आपूर्ति उरमूल डेयरी और सब्जी मंडी प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है. साथ ही कहा कि कृषि उपज इलाकों में आने वाले क्षेत्रों में कई दिनों तक कर्फ्यू जारी रहेगा, सरकारी एजेंसियों के माध्यम से ही आवश्यक सामान की आपूर्ति करवाई जाएगी और किसी भी दुकान को नहीं खुलने दिया जाएगा.
बीकानेर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव केस मिले हैं, वहां कर्फ्यू की कड़ाई से पालना करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं हो, इसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.