बीकानेर. शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब गली खेलते खेलते चार बच्चे अचानक से गायब हो गए. बच्चों के गायब होने की सूचना से एक बार तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. जिला पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचीं और बच्चों की तलाश शुरु हुई. रात-भर पुलिस बच्चों को ढूंढती रही. लेकिन मंगलवार की सुबह पता चला कि खेलते वक्त गलती से चारों बच्चे एक गाड़ी में बंद हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
दरअसल गंगानगर रोड पर सड़क किनारे रह रहे खानाबदोश परिवार के चार बच्चे सोमवार शाम को खेलते वक्त एक सुनसान प्लॉट में चले गए और इस दौरान वहां बंद खड़ी एक गाड़ी में चारों बच्चे खेलने के लिए घुस गए. लेकिन कार को अंदर से बंद करने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. काफी देर तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बीछवाल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने रात को ही बच्चों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ेंः घर से 600 ग्राम डोडा पोस्त, होटल से 540 ग्राम गांजा...पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत दबोचा
मंगलवार सुबह बच्चों को तलाश करते वक्त सुनसान प्लॉट में खड़ी गाड़ी में बच्चों की होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी को खोलकर और चारों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकलवाया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा भी वहां मौजूद रहीं. पुलिस ने बच्चों को बाहर निकालने के बाद तत्काल पीले अस्पताल भेजा जहां उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. हालांकि चारों बच्चों की तबीयत पूरी तरह से ठीक है.