बीकानेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ को कांग्रेस का बीकानेर संगठन प्रभारी बनाया गया है. मंगलवार को पहली बार नसीम अख्तर बीकानेर पहुंची और देहात कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आने वाले तीन नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के साथ ही वर्ष 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से जुड़ जाने का आह्वान किया.
नसीम अख्तर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है और उनको उनका सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियां संगठन विस्तार में कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा. साथ ही सरकार में कार्यकर्ताओं के रुके हुए काम हो, इसको लेकर भी वे फीडबैक लेंगी.
पढ़ें- वसुंधरा राजे समर्थक मंच कमजोर होता तो सतीश पूनिया बयान न देते: ब्रजमोहन शर्मा
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के निर्णय पर रोक लगाई है. इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. पार्टी में अंदरूनी कलह को लेकर उन्होंने कहा कि सब नेताओं को एक जाजम पर बिठाना और सबके बीच किसी भी तरह की संवाद में कमी नहीं रहे, इसको लेकर भी काम करेंगी. संगठन सबके लिए सर्वोपरि है और इसी भावना से सबके साथ मिलकर सब एक साथ होकर काम करेंगे.