ETV Bharat / city

राजे का बीकानेर दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 9:13 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे दो दिनों के दौरे पर रविवार को बीकानेर पहुंचेंगी (Vasundhara Raje visit on Bikaner). जहां वह देवदर्शन यात्रा के तहत देशनोक में करणी माता मंदिर और मुकाम में गुरु जंभेश्वर की समाधि पर धोक लगाएंगी.

Vasundhara Raje on visit Bikaner for two days
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

बीकानेर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रविवार को दो दिनों के बीकानेर दौरे पर रहेंगी (Vasundhara Raje visit on Bikaner). राजे अपने दो दिन दौरे के दौरान देवदर्शन यात्रा के तहत देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगी और इसके वह मुकाम में गुरु जंभेश्वर की समाधि पर धोक लगाएंगी.

रविवार को दिनभर वसुंधरा राजे बीकानेर के दौरे पर रहेंगी, तो वहीं सोमवार को दोपहर बाद बीकानेर से चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीदासर जाएगी. वह रविवार सुबह 11:00 बजे देशनोक में पहुंचेंगी और देशनोक में वह करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगी और इसके बाद दोपहर 1:00 बजे मुकाम जाएंगी और वहां से 4:00 बजे बीकानेर पहुंचेंगी. वसुंधरा राजे देशनोक में एक जन संवाद सभा भी संबोधित कर सकती हैं. जिसकी तैयारी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से की गई है. हालांकि, देवी सिंह भाटी अभी बीजेपी से बाहर हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे के दौरे के समय भाटी की भाजपा में वापसी हो सकती है.

पढ़ें: वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा - पार्टी संगठन ने बनाई दूरी, भाटी की सक्रियता से मेघवाल गुट नाराज

हालांकि, पार्टी की घर वापसी को लेकर अभी तक संगठन की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही प्रदेश में नेतृत्व की ओर से ऐसी कोई बात कही गई है. बीकानेर पहुंचने के बाद वसुंधरा राजे प्राचीन जूनागढ़ जिले के गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे और इस दौरान जूनागढ़ के बाहर भी एक जनसंवाद सभा के आयोजन की तैयारी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की अगुवाई में की गई है. सोमवार को उसने वसुंधरा बीकानेर के प्राचीन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर का भी दर्शन करेंगी.

बीकानेर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रविवार को दो दिनों के बीकानेर दौरे पर रहेंगी (Vasundhara Raje visit on Bikaner). राजे अपने दो दिन दौरे के दौरान देवदर्शन यात्रा के तहत देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगी और इसके वह मुकाम में गुरु जंभेश्वर की समाधि पर धोक लगाएंगी.

रविवार को दिनभर वसुंधरा राजे बीकानेर के दौरे पर रहेंगी, तो वहीं सोमवार को दोपहर बाद बीकानेर से चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीदासर जाएगी. वह रविवार सुबह 11:00 बजे देशनोक में पहुंचेंगी और देशनोक में वह करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगी और इसके बाद दोपहर 1:00 बजे मुकाम जाएंगी और वहां से 4:00 बजे बीकानेर पहुंचेंगी. वसुंधरा राजे देशनोक में एक जन संवाद सभा भी संबोधित कर सकती हैं. जिसकी तैयारी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से की गई है. हालांकि, देवी सिंह भाटी अभी बीजेपी से बाहर हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे के दौरे के समय भाटी की भाजपा में वापसी हो सकती है.

पढ़ें: वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा - पार्टी संगठन ने बनाई दूरी, भाटी की सक्रियता से मेघवाल गुट नाराज

हालांकि, पार्टी की घर वापसी को लेकर अभी तक संगठन की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही प्रदेश में नेतृत्व की ओर से ऐसी कोई बात कही गई है. बीकानेर पहुंचने के बाद वसुंधरा राजे प्राचीन जूनागढ़ जिले के गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे और इस दौरान जूनागढ़ के बाहर भी एक जनसंवाद सभा के आयोजन की तैयारी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की अगुवाई में की गई है. सोमवार को उसने वसुंधरा बीकानेर के प्राचीन नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर का भी दर्शन करेंगी.

Last Updated : Oct 9, 2022, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.