बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार देर रात ऊन की गोदाम में भीषण आग लग गई. आगजनी से करोड़ों रुपए की ऊन जलकर राख हो गई. बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक बंद पड़े वूलन गोदाम में आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया.
पढ़ें- जोधपुर में निगम के डंपर ने व्यक्ति को कुचला, 20 फीट तक घसीटा
उन्होंने बताया कि गोदाम किसी व्यापारी ने किराए पर ले रखा था और अपने ऊन का स्टॉक कर रखा था और कभी कभार ही खोलते थे. बताया जा रहा कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. आग इतनी भयंकर थी कि घंटों तक दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही.
फिलहाल सुबह तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाते रहे और अब आग से हुए नुकसान को लेकर आकलन किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की फैक्ट्रियों को किसी तरह के नुकसान को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर है और अभी भी गोदाम से आग का धुआं निकल रहा है.