बाड़मेर. शहर की राय कॉलोनी के गौड़ छात्रावास के पीछे संरक्षित वन क्षेत्र है, जहां पर अचानक आग लग गई. आग की वजह से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद नगर परिषद की फायर बिग्रेड गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं गलियां छोटी होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ेंः अजमेर: डॉक्टर के मकान में लगी आग, 8 से 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक
उधर, नगर परिषद फायर प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए राय कॉलोनी स्थित वन क्षेत्र में आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद मौके के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को रवाना किया गया.