ETV Bharat / city

सियासत छोड़ फुटबॉल के मैदान में दिखे मोदी और केजरीवाल, ट्रंप ने भी मारा गोल - Phagotsav in Bikaner

बीकानेर में होली उत्सव के दौरान आयोजित होने वाला फागणिया फुटबॉल इस साल भी आयोजित किया गया. इस आयोजन में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रंप और केजरीवाल का वेश धर कर गए. वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

फागणिया फुटबॉल का मैच,  Fagania football match
फुटबॉल के मैदान में दिखे मोदी और केजरीवाल
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 1:58 AM IST

बीकानेर. रंगों का त्योहार होली वैसे तो हर जगह अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. लेकिन बीकानेर शहर में होली एक ऐसे अनोखे अंदाज में मनाया जाता है, जिसको लेकर शहर के साथ क्षेत्र के लोगों में भी काफी उत्साह रहता है. वसंत पंचमी से शुरू हुई होली की मस्ती धुलंडी के दिन तक जमकर रहती है. इसी मस्ती, उत्साह और उमंग के बीच बीकानेर में फागणिया फुटबॉल का मैच आयोजित किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी ये मैच आयोजित हुआ जिसे खेलने खुद मोदी, ट्रंप और केजरीवाल जैसी हस्तियां पहुंची.

फुटबॉल के मैदान में दिखे मोदी और केजरीवाल

बता दें कि ये एक विशेष प्रकार का फुटबॉल मैच होता है. जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों की फुटबॉल खेलते हैं. बीकानेर के धरणीधर मैदान में होने वाले इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचते हैं. इस मैच में होली पर स्वांग बने पुरुष भाग लेते हैं. इसमें एक तरफ पुरुषों की टीम होती है. वहीं दूसरी तरफ स्वांग बने महिलाओं की टीम होती है, जो कि वास्तव में ये पुरुष ही होते है. लेकिन महिलाओं का स्वांग रचा होता है.

ये पढ़ेंः महिला दिवस पर कृष्णा पूनिया ने कहा- राजस्थान कैबिनेट में बढ़ाई जानी चाहिए महिलाओं की भागीदारी

इस स्वांगों की महिला टीम में वसुंधरा राजे, मिलेनीया ट्रंप सहित विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के स्वांग भी दिखे. वहीं पुरुषों ने डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल का भी स्वांग रचा. खेल के दौरान ट्रंप ने फुटबॉल को किक मारी और नरेंद्र मोदी ने उस किक को रोक लिया. इतना ही नहीं मैच में एक शख्स भगवान महादेव बनकर पहुंचा. जहां सांई बाबा गोलकीपर बने नजर आए. इस मैच में हंटर लिए हुए रैफरी घुमता नजर आया.

इसी तरह हंसी मजाक के बीच यह फुटबॉल का मैच खेला गया. स्वांग धरे इन किरदारों के मैच को देखने के लिए लोग भी बडी संख्या में लोग आए. इसी के साथ शहर के नौजवान, बुजुर्ग सहित बच्चे भी इस फुटबॉल मैच में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

बीकानेर. रंगों का त्योहार होली वैसे तो हर जगह अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. लेकिन बीकानेर शहर में होली एक ऐसे अनोखे अंदाज में मनाया जाता है, जिसको लेकर शहर के साथ क्षेत्र के लोगों में भी काफी उत्साह रहता है. वसंत पंचमी से शुरू हुई होली की मस्ती धुलंडी के दिन तक जमकर रहती है. इसी मस्ती, उत्साह और उमंग के बीच बीकानेर में फागणिया फुटबॉल का मैच आयोजित किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी ये मैच आयोजित हुआ जिसे खेलने खुद मोदी, ट्रंप और केजरीवाल जैसी हस्तियां पहुंची.

फुटबॉल के मैदान में दिखे मोदी और केजरीवाल

बता दें कि ये एक विशेष प्रकार का फुटबॉल मैच होता है. जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों की फुटबॉल खेलते हैं. बीकानेर के धरणीधर मैदान में होने वाले इस आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचते हैं. इस मैच में होली पर स्वांग बने पुरुष भाग लेते हैं. इसमें एक तरफ पुरुषों की टीम होती है. वहीं दूसरी तरफ स्वांग बने महिलाओं की टीम होती है, जो कि वास्तव में ये पुरुष ही होते है. लेकिन महिलाओं का स्वांग रचा होता है.

ये पढ़ेंः महिला दिवस पर कृष्णा पूनिया ने कहा- राजस्थान कैबिनेट में बढ़ाई जानी चाहिए महिलाओं की भागीदारी

इस स्वांगों की महिला टीम में वसुंधरा राजे, मिलेनीया ट्रंप सहित विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के स्वांग भी दिखे. वहीं पुरुषों ने डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल का भी स्वांग रचा. खेल के दौरान ट्रंप ने फुटबॉल को किक मारी और नरेंद्र मोदी ने उस किक को रोक लिया. इतना ही नहीं मैच में एक शख्स भगवान महादेव बनकर पहुंचा. जहां सांई बाबा गोलकीपर बने नजर आए. इस मैच में हंटर लिए हुए रैफरी घुमता नजर आया.

इसी तरह हंसी मजाक के बीच यह फुटबॉल का मैच खेला गया. स्वांग धरे इन किरदारों के मैच को देखने के लिए लोग भी बडी संख्या में लोग आए. इसी के साथ शहर के नौजवान, बुजुर्ग सहित बच्चे भी इस फुटबॉल मैच में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.