बीकानेर. लॉकडाउन के चलते अवैध नशे का कारोबार खूब हो रहा है. शराब के ठेके बंद होने के कारण अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले महंगे भावों में शराब को बेच रहे है. इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगा हुआ है, फिर भी नशे का कारोबार करने वाले गुपचुप तरीके से शराब को बेच रहे है.
मुखबिर से सूचना मिलने पर मौके पर बोगस ग्राहक बनकर आबकारी पुलिस ने शनिवार को बंगलागनर स्थित शंकरलाल ज्याणी के घर पर रेड मारी, जहां से उसके मकान के तहखाने में भारी मात्रा में देशी शराब के कार्टून मिले. हालांकि, शंकरलाल रेड की इस कार्रवाई के दौरान आबकारी पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने घर में रखी देशी शराब की 80 पेटी जब्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है.
आबकारी अधिकारी रानू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 80 पेटियों में कुल 3840 पव्वे देशी शराब के है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.