ETV Bharat / city

बीकानेर: आबकारी विभाग ने कसा अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा, 80 पेटी जब्त - कोरोना संक्रमण

लॉकडाउन के चलते अवैध शराब के कारोबारी इसका खूब फायदा उठा रहे है. शराब के ठेके बंद होने के कारण वे इसे महंगे भावों में बेच रहे है. इस पर रोक लगाने के लिए बीकानेर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में शनिवार को आबकारी पुलिस ने रेड मार कर अवैध देशी शराब के 80 पेटियां जब्त किया है.

bikaner news, बीकानेर की खबर
अवैध देशी शराब के 80 पेटी जब्त
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:58 PM IST

बीकानेर. लॉकडाउन के चलते अवैध नशे का कारोबार खूब हो रहा है. शराब के ठेके बंद होने के कारण अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले महंगे भावों में शराब को बेच रहे है. इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगा हुआ है, फिर भी नशे का कारोबार करने वाले गुपचुप तरीके से शराब को बेच रहे है.

अवैध देशी शराब के 80 पेटी जब्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर मौके पर बोगस ग्राहक बनकर आबकारी पुलिस ने शनिवार को बंगलागनर स्थित शंकरलाल ज्याणी के घर पर रेड मारी, जहां से उसके मकान के तहखाने में भारी मात्रा में देशी शराब के कार्टून मिले. हालांकि, शंकरलाल रेड की इस कार्रवाई के दौरान आबकारी पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने घर में रखी देशी शराब की 80 पेटी जब्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है.

पढ़ें- रियलिटी चेक: 'खाना तो मिलता है, लेकिन पेट नहीं भरता'...सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रहीं धज्जियां

आबकारी अधिकारी रानू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 80 पेटियों में कुल 3840 पव्वे देशी शराब के है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

बीकानेर. लॉकडाउन के चलते अवैध नशे का कारोबार खूब हो रहा है. शराब के ठेके बंद होने के कारण अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले महंगे भावों में शराब को बेच रहे है. इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगा हुआ है, फिर भी नशे का कारोबार करने वाले गुपचुप तरीके से शराब को बेच रहे है.

अवैध देशी शराब के 80 पेटी जब्त

मुखबिर से सूचना मिलने पर मौके पर बोगस ग्राहक बनकर आबकारी पुलिस ने शनिवार को बंगलागनर स्थित शंकरलाल ज्याणी के घर पर रेड मारी, जहां से उसके मकान के तहखाने में भारी मात्रा में देशी शराब के कार्टून मिले. हालांकि, शंकरलाल रेड की इस कार्रवाई के दौरान आबकारी पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने घर में रखी देशी शराब की 80 पेटी जब्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है.

पढ़ें- रियलिटी चेक: 'खाना तो मिलता है, लेकिन पेट नहीं भरता'...सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रहीं धज्जियां

आबकारी अधिकारी रानू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 80 पेटियों में कुल 3840 पव्वे देशी शराब के है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.