बीकानेर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच कोविड-19 की व्यवस्थाओं को सुचारू करने को लेकर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने जिला कलेक्टर अमित मेहता और पीबीएम अधिक्षक गुंजन सोनी से दूरभाष पर बात की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होने को लेकर निर्देश दिए और कहा कि 1 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर 24 घंटे उपलब्ध रहने चाहिए. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर से कोविड-19 में भर्ती रोगियों की देखभाल को लेकर गुणात्मक सुधार लाने की बात कहते हुए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को मॉनिटरिंग को लेकर भी लगाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बीकानेर: होम आइसोलेट मरीजों की हो निगरानी, पीबीएम को मिले 50 जीएनएम
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक गुंजन सोनी से बात करते हुए उन्होंने अस्पताल में समय-समय पर निरीक्षण के साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी सुपर स्पेशलिटी सेंटर में लगाने और वॉर रूम में भी इसकी मॉनिटरिंग को लेकर निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से अस्पताल में भर्ती रोगियों के साथ और उनसे मिलने के लिए आने वाले परिजनों से सही व्यवहार को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से अभद्रता की शिकायत नहीं आनी चाहिए और इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.