बीकानेर. जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. बज्जू थाने इलाके के एक बुजुर्ग ने अपने गांव की दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया. दोनों पीड़िताओं की उम्र 10 साल और 12 साल बताई जा रही है. दोनों पीड़िता एक ही परिवार की और आपस में चचेरी बहनें हैं.
पीड़िताओं के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 65 साल के बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार किया है. बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि आरोपी पीड़िताओं का नजदीकी है और मासूम बच्चियों को टॉफी और बिस्कुट का लालच देकर अपने पास बुलाता था और कई दिनों तक दुष्कर्म किया. परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को रिपोर्ट दी.
पढ़ें- धौलपुर में 8 साल की बच्ची के साथ Rape
जिस पर आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की और पीड़िताओं का मेडिकल कराया और मेडिकल पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश को किया और जहां कोर्ट ने उसे जेल में भेज दिया.