बीकानेर. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान बीडी कल्ला ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा बयान दिया है (Education Minister BD Kalla made big statement). उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी सरकार के मंथन में है. इसके लागू होने के बाद ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे.
उनके इस बयान के बाद पिछले साढ़े तीन साल से तबादले का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों का इंतजार और लंबा हो सकता है. बीडी कल्ला ने साफ किया कि ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर सरकार को दी हुई है. ये पॉलिसी अगर पास हो गई तो इसके अनुसार ही ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अंतर जिला तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे. ऐसे में अपने घर से दूर अन्य जिलों में बैठे शिक्षकों के गृह जिले में तबादले की आस अभी पूरी होती नजर नहीं आ रही है.
जून के अंतिम सप्ताह में निकलेगी जंबो लिस्टः उधर व्याख्याता और द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के साथ ही शिक्षा विभाग में अन्य कर्मचारियों के तबादले को लेकर माना रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह में तबादलों की लिस्ट लगातार जारी हो सकती है. हालांकि दो दिन पहले शिक्षा संकुल में शिक्षा विभागीय अधिकारियों को जयपुर बुलाने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन एक बार फिर मामला अधर में लटक गया है और अब जून के अंतिम सप्ताह में ही तबादलों की सूचियां जारी होने के आसार हैं.