बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षाएं चल रही हैं. यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षा (final year exams) के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) से एक बड़ी चूक हो गई.
कोरोना काल की पाबंदियों के अनलॉक होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी और पीजी के फाइनल ईयर की परीक्षाएं (UG PG Final Year Exams) करवा रहा है. बुधवार को विश्वविद्यालय की एम.कॉम के फाइनल ईयर के प्रोडक्शन मैनेजमेंट प्रथम (production management first) की परीक्षा थी. लेकिन डूंगर कॉलेज परीक्षा केंद्र (Dungar College Exam Center) पर जब स्टूडेंट्स ने पेपर हल करना शुरू किया तो उन्हें इसमें गड़बड़ लगी. वे तैयारी प्रोडक्शन मैनेजमेंट की करके गए थे और सवाल पूछे जा रहे थे मैटिरियल मैनेजमेंट के.
पेपर देखकर परीक्षार्थियों का माथा ठनका. उन्होंने उसी वक्त परीक्षा केंद्र के प्रभारी को इस गड़बड़ी की जानकारी दी. कहा कि जो पेपर उन्हें थमाया गया है, वह उस दिन की परीक्षा का है ही नहीं. यह पेपर 6 दिन बाद होना है.
दरअसल विश्वविद्यालय के स्तर पर प्रिटिंग की गलती से यह पूरा गड़बड़झाला हुआ. बुधवार को विश्वविद्यालय की एम कॉम प्रोडक्शन मैनेजमेंट की परीक्षा थी और विद्यार्थियों को प्रोडक्शन मैनेजमेंट लिखे प्रश्न पत्र ही वितरित किए गए थे. लेकिन पूरे प्रश्न पत्र में मैटेरियल मैनेजमेंट (material management) के प्रश्न दिए हुए थे. जबकि मैटेरियल मैनेजमेंट की परीक्षा 4 अगस्त को होनी है.
ऐसे में प्रश्न पत्र के विषय के मुताबिक तो परीक्षा बुधवार को ही होनी थी लेकिन अंदर दिए गए प्रश्न 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा के थे. इस मामले में अभी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (examination controller) से संपर्क नहीं हो पाया है.