बीकानेर. भाजपा से एक बार फिर प्रत्याशी बनाए गए अर्जुन मेघवाल की टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मेघवाल के विरोध में लगातार मोर्चा खोले हुए कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी अब खुलकर मैदान में उतर आए हैं.
अर्जुन राम मेघवाल की उम्मीदवारी के विरोध में पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके देवीसिंह भाटी अब सोमवार से बीकानेर लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम कर अर्जुन मेघवाल के विरोध में ग्रामीणों को लामबंद करेंगे. अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत में भाटी दंतौर, पूगल, खाजूवाला, रावला, घड़साना अनूपगढ़, छतरगढ़, सत्तासर में ग्रामीणों से संवाद कर भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल का विरोध करेंगे.
इस विरोध यात्रा को लेकर देवी सिंह भाटी के तेवर सख्त है. उन्होंने कहा कि अब यह बर्फ पिघलने वाली नहीं है और पार्टी की ओर से प्रत्याशी बदलने से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा कि पार्टी को समय रहते बताया था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने अपना फैसला नहीं बदला और वह पार्टी के फैसले के साथ नहीं रह सकते. इसीलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
देवीसिंह भाटी का इस्तीफा नामंजूर
उधर, अभी तक भाजपा आलाकमान ने देवीसिंह भाटी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. तो वहीं सोमवार को जयपुर में भाजपा प्रत्याशियों की एक बैठक भी होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में भाटी के विरोध को लेकर भी अर्जुन मेघवाल के साथ पार्टी के बड़े नेता चर्चा कर सकते हैं. हालांकि भाटी के विरोध के सवाल पर अर्जुन मेघवाल लगातार यह कहते रहे हैं कि पूरे मामले की जानकारी पार्टी आलाकमान को है और वह इस पर फैसला लेंगे.
दोबारा टिकट मिलने से नाराजथे भाटी
दरअसल, वरिष्ठ बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी बीकानेर सीट से अर्जुन मेघवाल को फिर से टिकट दिए जाने से नाराज थे. इस दौरान उनका दावा था कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को इस बारे में बताया था, लेकिन मेघवाल को फिर से टिकट दिया गया. उन्होंने बताया कि बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल की पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इस्तीफा दिया.